Begin typing your search...

मां के शव के साथ तीन महीने से रह रहा था बेटा, पुलिस पहुंची तो मिला कंकाल, बताई ये वजह

गुवाहटी से एक खबर आ रही है, जो एक दम दिल दहला देने वाली खबर है. एक घर से महिला का सड़ा हुआ शव मिला है. पुलिस का कहनै है कि लगता है इस महिला का मौत तीन महीने पहले ही हो गई है. शव के मिलने पर रविवार को पुलिस ने बेटे से पूछताछ के लिए उसे हिरासत में लिया. पुलिस अधिकारी का कहना है हम जांच करेंगे और मामले का पता लगाएंगे की आखिर सच क्या है, हुआ क्या है.

मां के शव के साथ तीन महीने से रह रहा था बेटा, पुलिस पहुंची तो मिला कंकाल, बताई ये वजह
X
( Image Source:  Freepik )

असम के गुवाहटी से एक घटना सामने आई है, जहां एक घर के अंदर बुजुर्ग महिला का सड़ा हुआ शव मिला है. शव की पहचान र्णिमा देवी के रूप में हुई है. पुलिस ने कहा ऐसा लगता है कि उनकी मौत तीन महीने पहले गुवाहाटी के ज्योतिकुची इलाके में एक घर में हुई थी. पीड़िता के पड़ोसियों ने बताया महिला अपने बेटे के साथ रहती थी जो कि कथित तौर पर मानसिक बीमारी से पीड़ित है. बेटे का नाम जयदीप डे है. पुलिस ने यह भी बताया कि मां का शव मिलने से पहले तक बेटा उनके कंकाल के साथ रह रहा था.

शव के मिलने पर रविवार को पुलिस ने बेटे से पूछताछ के लिए उसे हिरासत में लिया. फोरेंसिक एक्सपर्ट और पुलिस की टीम घर की तलाशी कर रही है. कंकाल का पोस्टमार्टम आज होना था. पुलिस इस मामले के बारे में बेटे और दादी से पूछताछ कर रही है. इस घटना का पता चलने पर स्थानीय अधिकारी और एक मजिस्ट्रेट भी घर पहुंचे. इस हादसे ने पूरे शहर को हिला दिया है.

पड़ोसी ने लगाए आरोप

एक पड़ोसी ने बताया,'बेटा मानसिक रूप से अस्वस्थ था और उसका व्यवहार अजीब और आक्रामक था, यही वजह है कि कई लोग उससे बात नहीं करते थे.'

पड़ोसी ने आरोप लगाते हुए कहा- 'जब उसके पिता जीवित थे, तो वह उनके साथ भी दुर्व्यवहार करता था। वह अपनी मां को डांटता था अगर वह किसी से बात करने के लिए बाहर निकलती थी और पिछले कुछ महीनों से वह हमेशा घर को बंद रखता था.'

एक अन्य पड़ोसी ने बताया कि 'श्री डे ने कुछ लोगों से कहा कि उनकी मां ठीक हैं और उन्हें घर से बाहर निकलने में कोई दिलचस्पी नहीं है. दूसरे पड़ोसी ने बताया कि दूसरों से श्री डे ने कहा कि उनकी मां अस्वस्थ हैं और इसलिए बाहर नहीं आएंगी.'

बेटे ने कहा मां का निधन हो गया

एक पड़ोसी ने बताया कि- 'महिला के बेटे डे ने मुझे बताया कि उनकी मां का निधन हो गया है. इन सभी विरोधाभासी विवरणों ने हमें उन पर संदेह करने के लिए प्रेरित किया और हमने उनके रिश्तेदारों को सतर्क कर दिया, जिन्होंने पुलिस को बुलाया.'

तीन महीने पहले हुआ था मां का निधन

एक पुलिस अधिकारी ने बेटे से पूछा तो उसने बताया कि उनकी मां कि निधन तीन महीने पहले ही हो गया था, लेकिन उसने किसी को नहीं बताया क्योंकी उसकी तबीयत ठीक नहीं थी और आस-पास कोई रिश्तेदार भी नहीं था. अधिकारी ने कहा, 'हम जांच करेंगे और पता लगाएंगे कि वास्तव में क्या हुआ था.'

अगला लेख