Begin typing your search...

12वीं क्लास में ले आएं इतने प्रतिशत मार्क्स और राज्य सरकार से ले जाए फ्री में स्कूटर

असम सरकार ने प्रज्ञान भारती स्कीम के तहत एक बार फिर से प्रज्ञान भारती स्कीम के तहत 12 क्लास के छात्रों को फ्री में स्कूटर प्रदान करने वाली है. लेकिन उसके लिए आपको परीक्षा में अच्छे मार्क्स लाने होंगे. अगर आप अच्छे नंबर लाते हैं तो इस योजना के तहत आपको भी फ्री में स्कूटर मिल सकता है.

12वीं क्लास में ले आएं इतने प्रतिशत मार्क्स और राज्य सरकार से ले जाए फ्री में स्कूटर
X
( Image Source:  ANI )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 2 Oct 2024 8:52 AM IST

गुवाहाटीः असम मुख्यमंत्री हमेंता बिस्वा सरमा ने 12 क्लास की छात्रों के लिए बड़ा ऐलान किया है. सरकार ने कैबिनेट बैठक में 48,673 छात्र और छात्राओं के लिए स्कूटी प्रदान करने का फैसला लिया है.

कैबिनेट बैठक में लिए गए इस फैसले के अनुसार स्कूटर खरीदने के लिए कुल 350 करोड़ रुपये का बजट भी निर्धारित किया गया है. वहीं राज्यमंंत्रिमंडल के इस फैसले को पारित कर दिया गया जिसके बाद इसकी घोषणा की गई.

इन छात्रों को बड़ी सौगात

बैठक में लिए गए फैसले पर असम के पर्यटन मंत्री जयंत मल्ला बेरुआ का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर साल बनिकंता काकाती में मेधावी पुरस्कार प्रदान कर रही हैं. उन्होंने बतायाकि राज्य मंत्रिमंडल बैठक में कक्षा 12 वीं में 60 प्रतिशत या फिर उससे अधिक मार्क्स लाने वाले 48,673 छात्रों को स्कूटी प्रदान करेगी. बैठक में इसकी मंजूरी मिल गई.

अच्छे मार्क्स लाने की मिलेगी प्रोत्साहना

प्रज्ञान भारती स्कीम के तहत इन स्कूटर्स को छात्रों को दिया जा रहा है. वहीं इस योजना के तहत सरकार ने युवाओं को पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहित करनें और परीक्षा में अच्छे मार्क्स लाने की प्रेरणा मिले इसलिए ये फैसला लिया गया है.

सेमीकंडक्टर पर क्या लिया गया फैसला

सरकार की इस कैबिनेट बैठक में टाटा सेमीकंडक्टर उद्योग के लिए सुविधा और तथा संसाधन विकसित करने का निर्णय लिया गया है. साथ ही बैठक में और भी कई निर्णय लिए गए हैं. इसमें उपजिलों का नाम बदलकर सह-जिला करना, मेगावॉट जल विद्युत की खरीद, घोटाला 2013 और 2014 की रिपोर्ट जारी करने का फैसला भी इस बैठक में लिया गया है. आपको बता दें कि इस सेमीकंडक्टर प्सांट और टाउनशिप जलापूर्ति योजना के लिए कुल 121.36 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है. इस संबंध में राज्य पर्यटन मंत्री ने कहा कि "जब सेमीकंडक्टर प्लांट चालू हो जाएगा, तो सेमीकंडक्टर प्लांट और टाउनशिप के लिए प्रतिदिन 12.5 मिलियन लीटर पानी की जरूरत होगी.

अगला लेख