Begin typing your search...

Archita Phukan को पॉर्न इंडस्ट्री में मिल गया स्टेज नेम, Archi Lux नाम से जानी जाएगी Amira Ishtara; देखें Viral Videos

असमिया क्रिएटर अर्चिता फुकन उर्फ 'Babydoll Archi' ने इंस्टाग्राम पर नाम बदलकर 'अमीरा इश्तारा' रख लिया है, जिससे सोशल मीडिया पर हलचल तेज़ हो गई है. उनकी नई पहचान और वायरल तस्वीरों को लेकर AI अवतार की अटकलें लगाई जा रही हैं. फॉलोअर्स के बीच 'Archi Lux' नाम को लेकर भी बहस छिड़ी है.

Archita Phukan को पॉर्न इंडस्ट्री में मिल गया स्टेज नेम, Archi Lux नाम से जानी जाएगी Amira Ishtara; देखें Viral Videos
X
( Image Source:  instagram/ishtaraamira )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 12 July 2025 3:13 PM

सोशल मीडिया की दुनिया में कुछ चेहरे अचानक वायरल हो जाते हैं और देखते ही देखते लाखों लोगों की नज़रों में छा जाते हैं. असम की डिजिटल क्रिएटर Archita Phukan भी इन दिनों कुछ ऐसा ही अनुभव कर रही हैं. ‘Babydoll Archi’ नाम से मशहूर अर्चिता के फोटो और वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं. उनके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की संख्या 13 लाख से ज्यादा हो चुकी है. लेकिन इन दिनों सिर्फ उनकी खूबसूरती या अंदाज नहीं, बल्कि उनका बदला हुआ नाम भी चर्चा का विषय बना हुआ है.

अर्चिता फुकन ने सोशल मीडिया पर अपनी एक नई पहचान बनाई है. बदलते वक्त के साथ उन्होंने खुद को एक नई छवि में ढाल लिया है और अब वो 'Amira Ishtara' के नाम से जानी जा रही हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी यूजर नेम चेंज कर लिया है. यही नहीं, उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर पोल कर फॉलोअर्स से भी पूछा कि उन्हें कौन-सा नाम सबसे अच्छा लगता है- Archi Lux, Amira Ishtara या Babydoll Archi. इस पोल में उन्होंने खुद माना कि उन्हें अब आखिरकार अपना स्टेज नाम मिल गया है- "Archi Lux" और "Amira" नाम को उन्होंने रिजेक्ट कर दिया है.

AI लुक की भी चर्चा

उनके इस नाम बदलाव के फैसले के बाद सोशल मीडिया पर अटकलें तेज हो गईं कि क्या वह सच में इंसान हैं या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा बनाए गए डिजिटल अवतार. खासकर जब उन्होंने AI जैसे लुक में फोटो पोस्ट की और किसी फॉलोअर ने कमेंट किया, "Welcome to Artificial Intelligence", तो ये चर्चाएं और तेज हो गईं. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह सिर्फ क्रिएटिव लुक है या कोई डिजिटल प्रयोग.

Amira Ishtara यानी Archita Phukan ने हाल ही में एक नई तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह डेनिम शॉर्ट्स और स्माइली टॉप में नजर आ रही थीं. इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, "क्या किसी को यह टॉप याद है?" यह अंदाज उनके फॉलोअर्स को बेहद पसंद आ रहा है और कई लोग उनके पुराने और नए लुक की तुलना करने में जुटे हैं.

अर्चिता उस वक्त और ज्यादा सुर्खियों में आ गईं जब उन्होंने अमेरिकी एडल्ट स्टार Kendra Lust के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा कि केंड्रा से मिलना उनके लिए एक अविस्मरणीय अनुभव था और उन्होंने उनसे जिंदगी से जुड़ी कई प्रेरणादायक बातें सीखी हैं. इस पोस्ट ने उनके प्रति लोगों की जिज्ञासा को और बढ़ा दिया.

अब अर्चिता फुकन सिर्फ एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर नहीं रह गईं, बल्कि एक ऐसी डिजिटल शख्सियत बन चुकी हैं, जिनकी पहचान, स्टाइल और सोशल मूवमेंट पर लोग ध्यान दे रहे हैं. ‘Babydoll Archi’ से ‘Archi Lux’ बनने की उनकी ये यात्रा बताती है कि सोशल मीडिया के दौर में खुद को कैसे दोबारा गढ़ा जा सकता है. न सिर्फ लुक से बल्कि पहचान से भी.

Viral Video
अगला लेख