Delhi Traffic: अब ऑफिस जाने में होगी देरी, 60 दिनों तक राजधानी में बंद रहेगी ये सड़क
दिल्ली में एनएच-48 अगले दो महीनों के लिए बंद रहेगा. इस संबंध में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. हाईवे की एक साइड की सर्विस लेन 60 दिनों के लिए बंद रहेगी.

Delhi Traffic Advisory Today: राजधानी दिल्ली के लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो सकती है. दिल्ली के नेशनल हाईवे-48 पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) मरम्मत का काम करवा रही है. इसलिए सर्विस रोड का एक हिस्सा अगले दो महीनों के लिए बंद रहेगा. इससे दिल्ली वासियों को भारी जाम का सामना करना पड़ सकता है. यात्रियों को असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है. इस संबंध में बुधवार को दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.
गुरुग्राम रूट पर अधिक जाम
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार एनएच-48 पर कम चल रहा है. इसलिए जयपुर या गुरुग्राम से दिल्ली की ओर जाने वाले लोग, एमजी रोड का प्रयोग कर आया नगर से बॉर्डर से दिल्ली जा सकते हैं. द्वारका एक्सप्रेस का प्रयोग कर महिपालपुर के इस प्वाइंट को भी पार कर सकते हैं. वहीं जयपुर या झज्जर साने वाले एसपीआर का प्रयोग करें. आपको बता दें कि दिल्ली एयरपोर्ट महत्वपूर्ण जगहों पर यातायात प्रभावित होने से लोगों की परेशानी बढ़ जाएगी.
इन रूटों का करें इस्तेमाल
ट्रैफिक पुलिस ने गुरुग्राम से द्वारका एक्सप्रेसवे होते हुए यशोभूमि की ओर जाएं, फिर महिपालपुर की ओर जाएं और धौला कुआं तक जाने की सलाह दी है. गुरुग्राम से आईजीआई एयरपोर्ट, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक जाने के लिए एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के द्वारा सेक्टर-21 स्टेशन पर मेट्रो रूट का इस्तेमाल करने की सलाह दी है. आप ऑफिस या अस्पताल जाने के लिए अधिक समय लेकर निकलने की सलाह दी गई है.
दिल्ली में बारिश से लगा ट्रैफिक
बुधवार सुबह से दिल्ली-एनसीआर में बारिश हो रही है. जिसकी वजह से राजधानी कि सड़कों पर भारी जाम देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार 11 से 13 सितंबर के बीच दिल्ली के आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इस दौरान मध्यम हवाएं चलेंगी और रुक-रुककर बारिश होने की संभावना है. मौसम में आए इस बदलाव के चलते मौसम सुहावना होगा और आधिकतम तापमान में गिरावट भी दर्ज होगी.