Begin typing your search...

युजवेंद्र चहल ने लगा दी 'सेंचुरी', क्या अब होगी टीम इंडिया में वापसी?

टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर युजवेंद्र चहल लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं. अब उन्होंने एक ऐसा कारनामा कर दिया है जिससे हर कोई चौंक गया है.

युजवेंद्र चहल ने लगा दी सेंचुरी, क्या अब होगी टीम इंडिया में वापसी?
X
Yuzvendra Chahal
स्टेट मिरर डेस्क
by: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 11 Sept 2024 8:53 AM

Yuzvendra Chahal

टीम इंडिया से बाहर चल रहे लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इंग्लैंड जाकर सनसनी मचा दी है. चहल ने काउंटी चैंपियनशिप के डिवीजन 2 मैच में नॉर्थैम्पटनशायर की ओर से खेलते हुए पंजा खोल दिया है. डर्बीशायर के खिलाफ उन्होंने महज 45 रन देकर 5 विकेट झटक लिए हैं. नॉर्थैम्पटनशायर ने पहली पारी में 219 रन बनाए थे. इसके बाद चहल की कहर बरपाती गेंदबाजी की बदौलत उन्होंने डर्बीशायर को 165 रन पर समेट अहम बढ़त हासिल कर ली.

चहल ने लगाई स्पेशल सेंचुरी

वनडे और टी20 के स्पेशलिस्ट माने जाने वाले चहल ने रेड बॉल क्रिकेट में तीसरी बार पंजा खोला है. यही नहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 100 विकेट भी पूरे कर लिए हैं. भारतीय टीम में वापसी की राह बनाने के लिए चहल ने काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया था. उनका अब तक का काउंटी सत्र काफी बढ़िया गुजर रहा है. पिछले महीने चहल ने वनडे कप में केंट खिलाफ सिर्फ 14 रन देकर 5 विकेट झटके थे. नॉर्थैम्पटनशायर में चहल के साथी पृथ्वी शॉ का खराब शो जारी है. पृथ्वी मौजूदा काउंटी सीजन में पिछली 5 पारियों में 50 का आंकड़ा नहीं छू पाए हैं.



क्या टीम इंडिया के लिए फिर से खेल पाएंगे चहल?

34 वर्षीय युजवेंद्र चहल ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. उस टी20 मुकाबले में उन्हें खूब मार पड़ी थी. चहल ने 4 ओवर में 51 रन लुटा दिए थे और कोई विकेट भी नहीं लिए थे. वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे, मगर उन्हें किसी भी मैच में प्लेइंग-XI में शामिल नहीं किया गया था. इसके बाद जिम्बाब्वे और श्रीलंका दौरे पर उन्हें स्क्वॉड से ही बाहर कर दिया गया. अब चहल ने अपनी गेंदबाजी में धार दिखाई है, तो देखा जाना है कि उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ आगामी 3 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज में चुना जाता है कि नहीं.

ऐसा है चहल का इंटरनेशनल करियर

युजवेंद्र चहल ने 2016 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक 75 वनडे और 80 टी20I मुकाबले खेले हैं. वनडे में उनके नाम 121 जबकि टी20I में 96 विकेट दर्ज हैं. चहल इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं.

अगला लेख