विराट कोहली को शोएब अख्तर के फैन ने कर दिया आउट, सामने आई रन मशीन की कमजोरी
Virat Kohli: विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज का विकेट लेना किसी भी गेंदबाज के लिए गर्व की बात होती है. नदीम शेख ने अपनी मेहनत और स्मार्ट गेंदबाजी से न सिर्फ विराट को क्लीन बोल्ड किया, बल्कि उनकी कमजोरी को भी उजागर किया.

Virat Kohli: क्रिकेट की दुनिया में विराट कोहली को रन मशीन के नाम से जाना जाता है. उनका विकेट लेना हर गेंदबाज का सपना होता है, लेकिन पुणे टेस्ट के नेट्स में एक युवा तेज गेंदबाज ने विराट की कमजोरी को उजागर कर दिया. महाराष्ट्र के सोलापुर जिले से आने वाले नदीम शेख, जो खुद को शोएब अख्तर का फैन मानते हैं, ने विराट कोहली को क्लीन बोल्ड कर दिया, जिससे उनकी ऑफ स्टंप से बाहर की कमजोरी फिर सामने आ गई.
कौन हैं नदीम शेख?
नदीम शेख एक युवा तेज गेंदबाज हैं जो महाराष्ट्र के सोलापुर जिले से आते हैं. उन्होंने अपनी गेंदबाजी से विराट कोहली जैसे बड़े बल्लेबाज को आउट कर सुर्खियां बटोरी हैं. नदीम खुद शोएब अख्तर, ब्रेट ली और डेल स्टेन जैसे दिग्गज गेंदबाजों को अपना आदर्श मानते हैं और उन्हीं के अंदाज में गेंदबाजी करते हैं. विराट का विकेट लेने के बाद नदीम ने कहा कि यह उनके करियर का खास पल है, क्योंकि विराट का विकेट हर गेंदबाज के लिए गर्व की बात होती है.
विराट कोहली को आउट करने की रणनीति
नदीम शेख से जब यह पूछा गया कि उन्होंने विराट को आउट करने के लिए क्या प्लान बनाया था, तो उन्होंने बताया कि यह पहली बार नहीं था जब उन्होंने विराट को गेंदबाजी की थी. इससे पहले मुंबई के CCI मैदान में भी उन्होंने विराट को कई बार गेंदबाजी की थी और वहां भी उन्हें बीट किया था. उनका प्लान था कि ऑफ स्टंप के बाहर लगातार गेंद डालकर विराट को परेशान किया जाए. इसी रणनीति के चलते उन्होंने विराट को स्लिप में भी कई बार आउट किया और इस बार पुणे में नेट्स पर क्लीन बोल्ड कर दिया.
कोहली की कमजोरी फिर सामने आई
विराट कोहली की ऑफ स्टंप से बाहर की गेंदों पर कमजोरी कोई नई बात नहीं है, लेकिन नदीम शेख ने इसे एक बार फिर से उजागर कर दिया है. नदीम ने बताया कि कोहली पैरों पर डाली गई गेंदों को अच्छी तरह खेल लेते हैं, लेकिन जब गेंद ऑफ स्टंप से बाहर जाती है, तो वे कई बार बीट हो जाते हैं. यह एक ऐसी कमजोरी है, जिसे बड़े गेंदबाज भी भुनाते रहे हैं और अब नदीम जैसे युवा गेंदबाज भी इसे समझ चुके हैं.
नदीम शेख के भविष्य के लक्ष्य
नदीम शेख की नजरें अब आगे बढ़ने पर हैं. वे सबसे पहले महाराष्ट्र की टीम से खेलना चाहते हैं और फिर उनका सपना है कि एक दिन टीम इंडिया का हिस्सा बनें. इसके अलावा, IPL में उनकी फेवरेट टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) है, और वे उम्मीद करते हैं कि एक दिन उन्हें IPL में खेलने का मौका मिलेगा.