Begin typing your search...

बांग्लादेश सीरीज में विराट कोहली के निशाने पर होंगे ये दो रिकॉर्ड

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबकी निगाहें भारत के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली पर रहने वाली हैं. विराट कोहली काफी समय बाद सफेद जर्सी में दिखेंगे.

बांग्लादेश सीरीज में विराट कोहली के निशाने पर होंगे ये दो रिकॉर्ड
X
Virat Kohli
स्टेट मिरर डेस्क
by: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 11 Sept 2024 11:00 AM IST

Virat Kohli

भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है. इस सीरीज में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली लंबे समय बाद सफेद जर्सी में दिखेंगे. वह पहले टेस्ट के लिए घोषित 16 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा हैं. कोहली ने अपना आखिरी टेस्ट इस साल जनवरी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में वह नदारद रहे. पारिवारिक कारणों से कोहली ने उस सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था. अब वह 9 महीने के अंतराल के बाद फिर से लाल गेंद के क्रिकेट में नजर आने वाले हैं.

ये दो रिकॉर्ड होंगे निशाने पर

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान विराट कोहली धांसू रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. कोहली ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 113 मैच खेले हैं, जिसकी 191 पारियों में 8848 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 29 शतक और 30 अर्धशतक निकले हैं. आगामी सीरीज में 152 रन बनाते ही वह टेस्ट क्रिकेट में अपने 9000 रन पूरे कर लेंगे. इसके साथ ही कोहली 9 हजार टेस्ट रन के आंकड़े को छूने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. उनसे पहले सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ ही यह मुकाम हासिल कर पाए हैं.

इसके अलावा विराट कोहली एक बड़ा कारनामा कर सकते हैं. वह सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने के मामले में डॉन ब्रैडमैन को पछाड़ सकते हैं. अभी फिलहाल वह बराबरी पर हैं. बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में एक शतक लगाते ही कोहली के नाम 30 टेस्ट शतक हो जाएंगे और वह ब्रैडमैन से आगे निकल जाएंगे. बताते चलें कि विराट कोहली कई दिग्गज खिलाड़ियों के रिकॉर्ड पहले ही तोड़ चुके हैं.

बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा, जबकि दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा.

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारत का स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल.

अगला लेख