Begin typing your search...

पुणे टेस्ट में राहुल समेत इन 3 खिलाड़ियों की हो गई छुट्टी, प्लेइंग 11 में इनको मिला मौका

Ind Vs NZ: इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम अपने खिलाड़ियों के नए संयोजन के साथ मैदान में उतरी है और देखना होगा कि ये बदलाव टीम के प्रदर्शन पर किस तरह से असर डालते हैं.

पुणे टेस्ट में राहुल समेत इन 3 खिलाड़ियों की हो गई छुट्टी, प्लेइंग 11 में इनको मिला मौका
X
KL Rahul
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 24 Oct 2024 9:41 AM

Ind Vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में हो रहा है. इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने तीन बड़े बदलाव किए हैं. केएल राहुल, मोहम्मद सिराज, और कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है. उनकी जगह टीम में शुभमन गिल, आकाश दीप, और वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है.

राहुल का खराब प्रदर्शन बना बाहर होने का कारण

केएल राहुल का प्रदर्शन हालिया टेस्ट मैचों में कुछ खास नहीं रहा है. हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी टेस्ट में उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली थी, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ वह अपने बल्ले से टीम के लिए ज्यादा योगदान नहीं दे पाए. इस कारण टीम मैनेजमेंट ने उन्हें इस मुकाबले में बाहर बैठाने का फैसला किया और उनकी जगह शुभमन गिल को मौका दिया गया है, जो अपने आक्रामक खेल के लिए जाने जाते हैं.

सिराज की जगह आकाश दीप को मिला मौका

मोहम्मद सिराज भी अपनी हालिया टेस्ट फॉर्म में संघर्ष करते नजर आ रहे थे. खासतौर पर दूसरी पारी में उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा था. पिछले 7 टेस्ट मैचों की दूसरी पारियों में उन्होंने एक भी विकेट नहीं लिया, जबकि पहली पारी में भी उनका प्रदर्शन औसत ही रहा. उनकी जगह युवा गेंदबाज आकाश दीप को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. आकाश दीप अपनी धारदार गेंदबाजी के लिए घरेलू क्रिकेट में जाने जाते हैं, और उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद को साबित करने का मौका मिलेगा.

कुलदीप की जगह सुंदर की एंट्री

कुलदीप यादव भी इस मैच में टीम से बाहर किए गए हैं. बेंगलुरु टेस्ट में उनकी गेंदबाजी की इकॉनोमी रेट काफी महंगी रही थी. पहली पारी में भले ही उन्होंने तीन विकेट हासिल किए, लेकिन 5.40 की इकॉनोमी रेट के साथ गेंदबाजी की. दूसरी पारी में वह एक भी विकेट नहीं ले पाए, जिससे उनका टीम में स्थान खतरे में आ गया. उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर को टीम में जगह दी गई है, जो हाल ही में रणजी ट्रॉफी में बेहतरीन शतक लगाकर सुर्खियों में आए थे. सुंदर के ऑलराउंडर कौशल से भारतीय टीम को अतिरिक्त संतुलन मिलेगा.

रोहित शर्मा ने टॉस के समय बदलावों की पुष्टि की

टॉस के समय रोहित शर्मा ने बताया कि वह भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे, लेकिन टॉस हारने के बाद भारतीय टीम को पहले गेंदबाजी करनी पड़ी. उन्होंने तीन बदलावों की जानकारी देते हुए कहा, "सिराज, राहुल और कुलदीप बाहर हैं. उनकी जगह आकाश दीप, वॉशिंगटन और गिल आए हैं."

अगला लेख