Begin typing your search...

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानें किसे मिला मौका

Ind VS NZ: हरमनप्रीत और मंधाना का यह संयोजन टीम के लिए एक बड़ा प्लस साबित हो सकता है, जो मैदान पर अनुभव और आत्मविश्वास का अनूठा मिश्रण प्रस्तुत करता है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानें किसे मिला मौका
X
BCCI
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 18 Oct 2024 8:26 AM

Ind VS NZ: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है. इस बहुप्रतीक्षित सीरीज की शुरुआत 24 अक्टूबर से होगी, जिसमें कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुआई में टीम इंडिया मैदान में उतरेगी. टीम में 16 सदस्यों को शामिल किया गया है, जिनमें अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का बेहतरीन संतुलन देखा जा सकता है.

टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर एक बार फिर अपनी नेतृत्व क्षमता से टीम को जीत दिलाने के लिए तैयार हैं. वहीं, उपकप्तान की भूमिका स्मृति मंधाना को सौंपी गई है, जो अपने दमदार बल्लेबाजी प्रदर्शन से टीम को मजबूती देंगी.

इन चेहरों को मिली जगह

न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज के लिए चयनित भारतीय टीम में अनुभवी ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा, विस्फोटक बल्लेबाज शेफाली वर्मा और फुर्तीली जेमिमा रोड्रिग्स शामिल हैं. विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी यास्तिका भाटिया और उमा छेत्री के कंधों पर होगी. गेंदबाजी में सयाली सतगारे और राधा यादव से टीम को काफी उम्मीदें होंगी, जबकि तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर की गेंदबाजी पर भी सबकी निगाहें होंगी.

इसके अलावा, युवा प्रतिभाओं को भी इस स्क्वॉड में जगह मिली है. श्रेयंका पाटिल, साइमा ठाकोर और प्रिया मिश्रा जैसी नई प्रतिभाएं अपने प्रदर्शन से टीम में अपनी जगह पक्की करने की कोशिश करेंगी.

वनडे सीरीज का शेड्यूल

तीन मैचों की यह सीरीज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेली जाएगी. पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को होगा, दूसरा 27 अक्टूबर को, और अंतिम मैच 29 अक्टूबर को खेला जाएगा. ये मुकाबले दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण होंगे, खासकर भारत के लिए जो घरेलू मैदान पर जीत की लय बनाए रखना चाहेगा.

अगला लेख