Begin typing your search...

T20 World Cup में भारत को चैंपियन बनाने वाले खिलाड़ियों को मिलेंगे 259 करोड़ रुपये, जानें कैसे

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत ने खिलाड़ियों के करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है. आईपीएल 2025 में मिलने वाली मोटी रकम इस बात का सबूत है कि मेहनत और प्रदर्शन का सही फल जरूर मिलता है. अब सभी की निगाहें आईपीएल पर टिकी हैं, जहां ये खिलाड़ी अपनी टीमों के लिए मैदान पर जलवा दिखाएंगे.

T20 World Cup में भारत को चैंपियन बनाने वाले खिलाड़ियों को मिलेंगे 259 करोड़ रुपये, जानें कैसे
X
Team India
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 29 Nov 2024 11:18 AM

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की ऐतिहासिक जीत का फायदा टीम के खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में जमकर मिला है. वर्ल्ड कप जिताने वाली टीम के 15 खिलाड़ियों ने आईपीएल 2025 की नीलामी में 259 करोड़ रुपये की कमाई का रिकॉर्ड बनाया है. आइए जानते हैं कौन से खिलाड़ी कितनी बड़ी रकम हासिल करने में कामयाब हुए.

ऋषभ पंत बने सबसे महंगे खिलाड़ी

भारत को चैंपियन बनाने वाले खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा कमाई विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने की है. लखनऊ सुपरजायंट्स ने उन्हें 27 करोड़ रुपये में खरीदा, जिससे वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. पंत ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और शानदार विकेटकीपिंग से वर्ल्ड कप में अहम भूमिका निभाई थी.

वहीं, विराट कोहली को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया. इस सीजन में कोहली आरसीबी की कप्तानी कर सकते हैं और उनकी फॉर्म पर टीम की उम्मीदें टिकी रहेंगी.

गेंदबाजों पर बरसा पैसा

टी20 वर्ल्ड कप जिताने वाले गेंदबाजों को भी आईपीएल में शानदार सैलरी मिली. जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को क्रमशः 18-18 करोड़ रुपये मिले. इन दोनों तेज गेंदबाजों ने वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन से विरोधी टीमों को बैकफुट पर रखा था.

रवींद्र जडेजा और युजवेंद्र चहल को भी 18 करोड़ रुपये मिले. जडेजा ने अपनी ऑलराउंड क्षमताओं से टीम को मजबूती दी, जबकि चहल ने अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को परेशान किया. मोहम्मद सिराज को 12.25 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला, जो उनकी निरंतरता का प्रमाण है.

बल्लेबाजों की कमाई भी शानदार

वर्ल्ड कप के दौरान अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीतने वाले यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन को भी 18-18 करोड़ रुपये मिले. जायसवाल ने टूर्नामेंट में कई यादगार पारियां खेलीं, जबकि सैमसन ने मध्यक्रम में टीम को मजबूती दी.

अक्षर पटेल को 16.50 करोड़ और सूर्यकुमार यादव को 16.35 करोड़ की सैलरी मिली. कुलदीप यादव को 13.25 करोड़ रुपये और शिवम दुबे को 12 करोड़ रुपये का अनुबंध मिला.

कप्तान रोहित शर्मा को भी बड़ा इनाम

टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान रोहित शर्मा को 16.30 करोड़ रुपये की रकम हासिल हुई. उनकी नेतृत्व क्षमता और धैर्य ने टीम को कठिन परिस्थितियों में जीत दिलाने में मदद की.

कुल 259 करोड़ की कमाई

टीम इंडिया के इन 15 खिलाड़ियों की कुल सैलरी आईपीएल 2025 में 259 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. यह न केवल उनके वर्ल्ड कप प्रदर्शन का इनाम है, बल्कि उनके निरंतर प्रदर्शन का भी सम्मान है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ये खिलाड़ी अपनी-अपनी आईपीएल टीमों को जीत दिलाने में कितना योगदान दे पाते हैं.

अगला लेख