सूर्यकुमार यादव: सिर्फ 3 पारियों से विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके, फिर भी रचा नया इतिहास
Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव ने अपने टी20 करियर में जिस तरह से लगातार रिकॉर्ड तोड़े हैं, उससे यह स्पष्ट है कि वे आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े सितारों में से एक बन सकते हैं. भले ही वे विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए हों, लेकिन जिस गति और कौशल के साथ वे खेल रहे हैं, उससे यह कहना गलत नहीं होगा कि जल्द ही वे कई और बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे.

Suryakumar Yadav: भारतीय क्रिकेट में 'मिस्टर 360' के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक और मील का पत्थर छू लिया है. बांग्लादेश के खिलाफ चल रहे तीसरे टी20 मुकाबले में उन्होंने 2500 रन पूरे कर लिए, जिससे वे टी20I क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले 14वें बल्लेबाज बन गए. खास बात यह है कि यादव ने यह मुकाम सिर्फ तीन साल और 212 दिनों में हासिल किया, जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है.
सिर्फ 3 पारियों से विराट का रिकॉर्ड टूटा
हालांकि सूर्यकुमार यादव ने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ते हुए टी20I क्रिकेट में सबसे तेज 2500 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं, लेकिन वे सिर्फ तीन पारियों से विराट कोहली के रिकॉर्ड से चूक गए. कोहली ने 68 पारियों में 2500 रन का आंकड़ा छुआ था, जबकि सूर्यकुमार यादव ने यह काम 71 पारियों में किया. कोहली के इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका भले ही यादव से छूट गया हो, लेकिन उनकी तेजतर्रार बल्लेबाजी ने उन्हें भारतीय क्रिकेट में एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है.
मिडल ऑर्डर में खेलते हुए छुआ यह मुकाम
सूर्यकुमार यादव की सबसे खास बात यह है कि उन्होंने यह कीर्तिमान मुख्य रूप से मिडल ऑर्डर में खेलते हुए बनाया है. जहां विराट कोहली नंबर 3 पर खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की थी, वहीं सूर्यकुमार ने निचले क्रम पर खेलते हुए यह रिकॉर्ड बनाया. इस प्रदर्शन ने साबित कर दिया कि सूर्यकुमार की बल्लेबाजी कितनी बेहतरीन है, और क्यों उन्हें टी20 क्रिकेट का सुपरस्टार कहा जाता है.
रोहित को छोड़ा पीछे, नजर अब 3000 रन पर
सूर्यकुमार यादव ने इस सफर में रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया है. जहां रोहित ने 2500 रन पूरे करने के लिए ज्यादा पारियां ली थीं, वहीं सूर्यकुमार ने यह रिकॉर्ड तेजी से बना लिया. अब उनकी नजरें 3000 रन के आंकड़े पर हैं, जो उन्हें इस उपलब्धि तक पहुंचने वाले दसवें बल्लेबाज बना सकती हैं. इस रेस में यादव का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल से है, जिनके अभी 2600 रन हैं. अगर यादव अपनी तेजतर्रार बल्लेबाजी जारी रखते हैं, तो वे यह रिकॉर्ड भी जल्द तोड़ सकते हैं.
विराट और रोहित के रिकॉर्ड को तोड़ने की कगार पर
सूर्यकुमार यादव ने इस मुकाबले में 75 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, जिससे भारत ने 297 रन बनाए, जो कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आईसीसी के पूर्ण सदस्य देशों के बीच सबसे बड़ा स्कोर है. इस पारी के साथ, सूर्यकुमार का यह 21वां अर्धशतक और कुल मिलाकर 25वां 50+ स्कोर था. इस आंकड़े के साथ उन्होंने केएल राहुल को पीछे छोड़ दिया है और जोस बटलर व पॉल स्टर्लिंग के साथ बराबरी पर आ गए हैं. विराट कोहली ने अपने टी20 करियर में 39 बार 50+ का आंकड़ा छुआ था, जबकि रोहित शर्मा के पास 37 50+ स्कोर हैं, जिसमें 5 शतक भी शामिल हैं. यह आंकड़े बताते हैं कि सूर्यकुमार भी आने वाले समय में रोहित और विराट के रिकॉर्ड को चुनौती दे सकते हैं.