SL vs WI: श्रीलंका ने तोड़ा हार का सिलसिला, वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली बार जीती T20I सीरीज
SL vs WI: यह जीत श्रीलंका क्रिकेट के लिए बेहद खास है क्योंकि यह पहली बार है जब उन्होंने वेस्टइंडीज जैसी मजबूत टीम के खिलाफ T20I सीरीज जीती है.

SL vs WI: श्रीलंका क्रिकेट ने 17 अक्टूबर को इतिहास रच दिया, जब उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी पहली T20I द्विपक्षीय सीरीज जीतने का अद्भुत कारनामा किया. तीन मैचों की इस रोमांचक सीरीज का आखिरी मुकाबला 9 विकेट से जीतकर श्रीलंका ने अपने नाम किया और इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही सीरीज भी 2-1 से अपने कब्जे में कर ली. यह जीत इसलिए भी खास है क्योंकि दो बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज को श्रीलंका ने इससे पहले कभी द्विपक्षीय T20I सीरीज में मात नहीं दी थी.
सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लेकिन श्रीलंका के धारदार गेंदबाजी आक्रमण के सामने वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में सिर्फ 162 रन ही बना पाई. कप्तान पॉवेल ने 27 गेंदों पर 37 रन बनाए, जबकि गुडाकेश मोती ने 32 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. ब्रैंडन किंग ने 23 रन बनाए, लेकिन अन्य बल्लेबाज प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे.
श्रीलंका की ओर से महेश तीक्षणा और वानिंदु हसरंगा ने शानदार गेंदबाजी की, दोनों ने 2-2 विकेट चटकाए. वहीं, अन्य गेंदबाजों ने भी अपनी भूमिका निभाई और वेस्टइंडीज को नियमित अंतराल पर झटके दिए, जिससे टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में असमर्थ रही. वेस्टइंडीज की शुरुआत ही खराब रही, पहले ओवर में ही टीम का पहला विकेट गिर गया था, जिसके बाद वे मैच में वापसी नहीं कर सके.
163 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की बल्लेबाजी शानदार रही. ओपनर पाथुम निसांका और कुसल मेंडिस ने टीम को ठोस शुरुआत दिलाई. दोनों ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को दबाव में डालते हुए तेजी से रन बनाए और टीम को जीत की राह पर लेकर चले. पाथुम निसांका ने नाबाद 85 रन बनाए, जबकि कुसल मेंडिस ने 48 रनों की अहम पारी खेली. श्रीलंका ने मात्र 18 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और मैच 9 विकेट से जीत लिया.
इससे पहले श्रीलंका ने पांच बार अपनी सरजमीं पर द्विपक्षीय सीरीज जीती थी, लेकिन यह जीत उनकी उपलब्धियों में एक और सुनहरा अध्याय जोड़ती है. श्रीलंका की टीम ने इस जीत के साथ ही टी20 क्रिकेट में अपनी जगह और मजबूती से स्थापित की है.