Begin typing your search...

श्रीलंका ने टी20 के बाद वनडे सीरीज में भी वेस्टइंडीज को दी मात, सीरीज अपने नाम की

Sri Lanka Vs West Indies : श्रीलंका ने इससे पहले टी20 सीरीज भी 2-1 से जीती थी. वेस्टइंडीज ने पहला टी20 मैच जीता था, लेकिन इसके बाद के दोनों मुकाबले गंवा दिए थे. वनडे सीरीज में भी श्रीलंका ने पहला मैच 5 विकेट से जीता था और इस जीत के साथ उन्होंने वनडे सीरीज भी अपने नाम कर ली. वेस्टइंडीज अब तक श्रीलंका दौरे पर लगातार चार मैच हार चुकी है. तीसरा और अंतिम वनडे मैच शनिवार को खेला जाएगा.

श्रीलंका ने टी20 के बाद वनडे सीरीज में भी वेस्टइंडीज को दी मात, सीरीज अपने नाम की
X
Sri Lanka Vs West Indies
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 24 Oct 2024 9:06 AM

Sri Lanka Vs West Indies : श्रीलंका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज में भी दमदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की है. बुधवार को खेले गए दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली. यह मुकाबला बारिश से प्रभावित रहा, जिससे मैच को 44-44 ओवरों का कर दिया गया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 36 ओवरों में ही 189 रनों पर सिमट गई. जवाब में श्रीलंका ने कप्तान चरिथ असलंका की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत 34 गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया और सीरीज भी जीत ली.

190 रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम को शुरुआत में ही अविष्का फर्नांडो के रूप में पहला झटका लगा, जो केवल 9 रन बनाकर आउट हुए. कुसल मेंडिस भी 13 गेंदों में सिर्फ 3 रन ही बना सके. सलामी बल्लेबाज निशान मदुष्का ने 44 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 38 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. सदीरा समरविक्रमा ने भी 50 गेंदों में 38 रन बनाए और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.

कप्तान चरिथ असलंका और जेनिथ लियानागे के बीच अर्धशतकीय साझेदारी ने टीम की जीत को और मजबूत किया. हालांकि लियानागे 34 गेंदों में 24 रन बनाकर रन आउट हो गए. इसके बाद कामिंडू मेंडिस ने 11 रनों का योगदान दिया, जबकि असलंका 62 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी जोसेफ ने 2 विकेट लिए, जबकि गुडाकेश मोती और रोस्टन चेस को 1-1 विकेट मिले.

इससे पहले, वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 36 ओवरों में 189 रन बनाए. टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 58 के स्कोर पर 8 विकेट गंवा दिए थे. ब्रेंडन किंग 16, शाई होप 5 और कार्टी मात्र 6 रन बना सके. रोमारियो शेफर्ड और हेडन वॉल्श भी कुछ खास योगदान नहीं दे पाए.

हालांकि, निचले क्रम में शेरफेन रदरफोर्ड और गुडाकेश मोती के बीच 100 रनों की साझेदारी ने वेस्टइंडीज को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. रदरफोर्ड ने 82 गेंदों में 7 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 80 रन बनाए, जबकि मोती 61 गेंदों में 50 रन बनाकर नाबाद रहे. श्रीलंका की ओर से वानिंदु हसरंगा ने 4 विकेट झटके, जबकि दिलशान मदुशंका और महीश तीक्षणा ने 3-3 विकेट अपने नाम किए.

अगला लेख