रणजी ट्रॉफी में शतक ठोककर श्रेयस अय्यर ने मचाई खलबली, अब होगी टीम इंडिया में वापसी?
रणजी ट्रॉफी में शतक ठोककर श्रेयस अय्यर ने मचाई खलबली, अब होगी टीम इंडिया में वापसी?

Shreyas Iyer: मुंबई के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने रणजी ट्रॉफी में शतक लगाकर भारतीय क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है. लंबे समय से चोट और सर्जरी से जूझने वाले अय्यर ने महाराष्ट्र के खिलाफ शानदार शतक जमाकर यह साबित किया है कि वह अभी भी भारतीय टेस्ट टीम में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उनकी इस पारी ने न सिर्फ घरेलू क्रिकेट में उनकी स्थिति को मजबूत किया है, बल्कि राष्ट्रीय टीम में वापसी की संभावनाओं को भी बढ़ा दिया है.
सर्जरी के बाद की कड़ी मेहनत
श्रेयस अय्यर की पीठ की सर्जरी के बाद लंबे प्रारूप में वापसी आसान नहीं रही. लगातार चोटों के कारण उन्हें मैदान से दूर रहना पड़ा, लेकिन इस दौरान उन्होंने अपनी फिटनेस और खेल पर कड़ी मेहनत की. आखिरकार रणजी ट्रॉफी के दूसरे दौर के मैच में महाराष्ट्र के खिलाफ उनके शतक ने यह साबित कर दिया कि अय्यर अब पूरी तरह से फिट हैं और राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिए तैयार हैं. यह शतक उनके करियर का पहला प्रथम श्रेणी शतक नहीं था, लेकिन 2021 के बाद से उनका पहला शतक था, जो उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने वाला रहा.
टेस्ट टीम में होगी वापसी
अय्यर ने अपनी शतकीय पारी के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि लंबे समय के बाद मैदान पर वापसी करके उन्हें विशेष खुशी हो रही है. उन्होंने अपनी चोटों के कारण निराशा महसूस की, लेकिन अब वह अपनी फिटनेस और खेल को लेकर काफी आश्वस्त हैं. अय्यर ने कहा, "शतक बनाना मेरे लिए खास रहा, और अब मैं पूरी तरह से वापसी के लिए उत्सुक हूं. मेरा काम लगातार बेहतर प्रदर्शन करना है, और इसके साथ-साथ शरीर की फिटनेस का ध्यान रखना भी है."
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने इस साल की शुरुआत में श्रेयस अय्यर को अपनी केंद्रीय अनुबंध सूची से बाहर कर दिया था, जो उनके करियर में एक बड़ा झटका था. उन्होंने आखिरी बार फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट खेला था और इसके बाद उन्हें चोट के कारण टीम से बाहर रहना पड़ा.