पंजाब किंग्स का कप्तान बन सकता है ये खिलाड़ी, रिकी पॉन्टिंग ने कर ली पूरी तैयारी
प्रीति जिंटा की टीम के लिए यह निर्णय न केवल टीम की संभावनाओं को मजबूती देगा, बल्कि एक मजबूत नेतृत्व के साथ टीम का आत्मविश्वास भी बढ़ाएगा.

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के लिए रिटेंशन की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है, और 31 अक्टूबर तक सभी फ्रेंचाइजियों को अपनी-अपनी टीम के रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की सूची आईपीएल गवर्निंग काउंसिल को सौंपनी है. इस बार पंजाब किंग्स में बड़ी संभावनाओं के संकेत मिल रहे हैं कि टीम अपनी कप्तानी के लिए नया चेहरा लाने की योजना बना रही है. सूत्रों की मानें तो टीम के नए हेड कोच रिकी पॉन्टिंग श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाने की तैयारी में हैं.
श्रेयस अय्यर और रिकी पॉन्टिंग पहले भी साथ काम कर चुके हैं. जब अय्यर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान थे, तब पॉन्टिंग टीम के मुख्य कोच थे. साल 2019 में अय्यर दिल्ली के कप्तान बने और 2021 तक इस भूमिका में रहे, जिसमें उनकी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने 2020 में पहली बार आईपीएल फाइनल में जगह बनाई. हालांकि, 2021 के बाद दिल्ली ने कप्तानी में बदलाव करते हुए ऋषभ पंत को जिम्मेदारी सौंपी, जिसके बाद अय्यर ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का रुख किया. पिछले सीजन में उन्होंने केकेआर को अपने नेतृत्व में तीसरी बार आईपीएल खिताब दिलाया.
अय्यर की लीडरशिप क्वालिटी ने उन्हें एक खास स्थान दिलाया है. मुंबई की कप्तानी कर चुके अय्यर का कप्तानी में अनुभव शानदार है, और उनका नेतृत्व केकेआर को आईपीएल खिताब जीताने में मददगार साबित हुआ. अगर केकेआर ने अय्यर को रिलीज किया तो पंजाब किंग्स के पास उन्हें अपनी टीम में शामिल करने का शानदार मौका होगा. लंबे समय से आईपीएल ट्रॉफी से दूर पंजाब किंग्स को एक सशक्त और स्थायी कप्तान की तलाश है. पिछले सीजन में शिखर धवन और बीच में जितेश शर्मा ने कप्तानी की भूमिका निभाई थी, लेकिन अब टीम को फुल-टाइम कप्तान की जरूरत है. ऐसे में, श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं और टीम को पहली बार चैंपियन बना सकते हैं.