'26/11 हमले के बाद पाकिस्तान...', शाहिद अफरीदी ने उगला जहर, चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर BCCI पर साधा निशाना
उम्मीद की जा रही है कि आईसीसी इस मुद्दे का हल निकालकर अगले महीने टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी करेगा. हालांकि, यह देखना बाकी है कि क्या भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही इस खींचतान का अंत खेल भावना को बनाए रखने में सफल होगा.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव ने इस टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. आईसीसी की आज 29 नवंबर को होने वाली महत्वपूर्ण बैठक में यह तय होगा कि टूर्नामेंट पाकिस्तान में होगा या नहीं.
अगर पाकिस्तान 'हाइब्रिड मॉडल' को स्वीकार नहीं करता है, तो उससे मेजबानी छीनी जा सकती है. यह स्थिति तब और गंभीर हो जाती है जब आईसीसी को अब तक टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी करने में असफलता मिली है. टूर्नामेंट अगले साल फरवरी में होना है, लेकिन वर्तमान विवाद इसकी तैयारियों पर बड़ा असर डाल सकता है.
शाहिद अफरीदी ने बीसीसीआई पर साधा निशाना
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को लेकर एक तीखी टिप्पणी की है. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "बीसीसीआई द्वारा राजनीति को खेल से जोड़ना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए संकट बन गया है. मैं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के 'हाइब्रिड मॉडल' के खिलाफ रुख का समर्थन करता हूं, खासकर तब जब पाकिस्तान 26/11 हमले के बाद भी पांच बार भारत का दौरा कर चुका है. अब आईसीसी और उसके निदेशक मंडल को निष्पक्षता बनाए रखते हुए अपनी भूमिका निभानी चाहिए."
टूर्नामेंट का भविष्य अधर में
चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर यह विवाद एक बड़ा सवाल खड़ा करता है कि क्या यह टूर्नामेंट भारत के बिना खेला जाएगा या पाकिस्तान से मेजबानी छीन ली जाएगी. आईसीसी के पास इस मुद्दे का समाधान निकालने के लिए सीमित विकल्प हैं. अगर पाकिस्तान 'हाइब्रिड मॉडल' पर सहमति नहीं देता, तो मेजबानी किसी अन्य देश को दी जा सकती है.