रोहित शर्मा की तुलना फिल्म ‘लगान’ के आमिर खान से क्यों होने लगी?
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए सरफराज खान का भी चयन किया गया है लेकिन केएल राहुल की मौजूदगी के चलते उनका पहले टेस्ट में खेलना मुश्किल है।

भारत-बांग्लादेश सीरीज की उलटी गिनती शुरू है। बांग्लादेश की टीम भारत पहुंच चुकी है। वहीं, चेन्नई में टीम इंडिया कोई कोताही बरतती नहीं दिख रही है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी पूरे जोर-शोर से तैयारियों को अमली-जामा पहनाने में जुटे हैं। भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का आगाज 19 सितंबर से हो रहा है। हालांकि, 2 टेस्ट मैचों की इस सीरीज से पहले एक बयान चर्चा में हैं जिसमें रोहित शर्मा की तुलना फिल्म 'लगान' के आमिर खान से की गई है। रोहित शर्मा को लेकर ऐसा बयान सरफराज खान ने दिया है।
सरफराज का पहले टेस्ट में खेलना मुश्किल
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए सरफराज खान का भी चयन किया गया है लेकिन केएल राहुल की मौजूदगी के चलते उनका पहले टेस्ट में खेलना मुश्किल है। यही वजह है कि ना तो उन्हें दलीप ट्रॉफी से रिलीज किया गया और ना ही चेन्नई में लगे कैंप का हिस्सा बनाया गया है।
'लगान' के आमिर खान जैसे रोहित शर्मा
आइए, अब जरा विस्तार से जानते हैं कि सरफराज खान ने रोहित शर्मा को लेकर कहा क्या है? आखिर उन्हें क्यों ऐसा लगता है कि रोहित शर्मा फिल्म लगान के आमिर खान जैसे हैं? सरफराज खान ने अपनी बात जियो सिनेमा से कही है। एक इंटरव्यू में सरफराज खान ने कहा है कि रोहित बड़े भाई जैसे हैं।
सरफराज खान को क्यों लगता है ऐसा?
सरफराज खान के मुताबिक, रोहित शर्मा आपको कंफर्ट फील कराते हैं। वह हमारे लिए बड़े भाई जैसे हैं। वह कभी हमें जूनियर की तरह ट्रीट नहीं करते हैं। सरफराज ने आगे कहा कि 'लगान' उनकी फेवरेट फिल्म है और उनके लिए रोहित शर्मा फिल्म 'लगान' के आमिर खान जैसे हैं। वह ऐसा महसूस कराते हैं जैसे वह आपके परिवार का हिस्सा हैं।
अश्विन को भी रोहित में दिखता है बड़ा भाई
वैसे सरफराज खान इकलौते भारतीय क्रिकेटर नहीं हैं जिन्हें रोहित शर्मा में बड़े भाई का चेहरा नजर आता है। उनकी तरह अश्विन ने भी उन्हें बतौर कप्तान बड़ा भाई कहा है। साफ है कि कप्तान रोहित में कुछ तो बड़े भाई वाली बात होगी, तभी इन क्रिकेटरों को ऐसा लग रहा है। अश्विन भी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा हैं।