Begin typing your search...

T20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेलने वाले थे संजू, लेकिन 10 मिनट पहले रोहित ने कर दिया ड्रॉप

Sanju Samson : टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता. फाइनल मुकाबले में संजू सैमसन भी खेलने वाले थे लेकिन अंतिम समय में कप्तान ने उन्हें ड्रॉप कर दिया.

T20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेलने वाले थे संजू, लेकिन 10 मिनट पहले रोहित ने कर दिया ड्रॉप
X
Sanju Samson
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 22 Oct 2024 9:26 AM

Sanju Samson : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन ने हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. यह खुलासा 2024 आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच से जुड़ा है, जिसमें भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. दिलचस्प बात यह है कि संजू सैमसन इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं खेले थे, लेकिन उन्हें फाइनल में खेलने का मौका मिलने वाला था. हालांकि, टॉस से ठीक 10 मिनट पहले कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर करने का फैसला किया, जिससे सैमसन थोड़ा निराश हुए.

संजू सैमसन ने इस बारे में खेल पत्रकार विमल कुमार को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया. उन्होंने बताया, "फाइनल की सुबह मुझे खेलने के लिए तैयार रहने को कहा गया था, और मैं पूरी तरह से तैयार था. लेकिन टॉस से पहले मुझे बताया गया कि टीम वही रहेगी जो सेमीफाइनल में थी, और मैं नहीं खेलूंगा. जाहिर तौर पर मैं थोड़ा निराश था, क्योंकि यह वर्ल्ड कप फाइनल था और हर खिलाड़ी इस पल का हिस्सा बनना चाहता है."

सैमसन ने कहा कि वॉर्मअप के दौरान रोहित शर्मा उनके पास आए और उन्हें अपने फैसले के पीछे की वजह समझाई. रोहित ने कहा, "संजू, समझ रहे हो ना तुम? मैं यह फैसला क्यों ले रहा हूं, इसका कारण मैं तुम्हें बता रहा हूं." रोहित ने इसे बेहद कैजुअल और सहज तरीके से समझाया, लेकिन सैमसन फिर भी थोड़ा असमंजस में थे.

संजू सैमसन ने बताया कि रोहित ने उनसे बार-बार पूछा, "तू खुश नहीं है ना? मुझे ऐसा लग रहा है कि तेरे मन में कुछ चल रहा है." इस पर सैमसन ने कहा, "नहीं, रोहित भाई, ऐसा कुछ नहीं है." हालांकि, बातचीत के दौरान सैमसन ने यह भी बताया कि एक खिलाड़ी के तौर पर उनका खेलना स्वाभाविक रूप से जरूरी था, क्योंकि हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह फाइनल जैसे बड़े मैच में खेले.

टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता, लेकिन संजू सैमसन का यह अनुभव उन्हें जीवनभर याद रहेगा.

अगला लेख