लगातार 5 छक्के जड़कर इस लिस्ट में शामिल हुए संजू सैमसन, Video
Sanju Samson: इस पारी से सैमसन ने न केवल अपनी बल्लेबाजी का दम दिखाया, बल्कि बांग्लादेशी गेंदबाजों के खिलाफ भारतीय टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.

Sanju Samson: हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में भारतीय बल्लेबाज संजू सैमसन ने बांग्लादेश के गेंदबाजों पर कहर बरपा दिया. खासकर लेग-स्पिनर रिशाद हुसैन के खिलाफ सैमसन की अविश्वसनीय बल्लेबाजी ने दर्शकों को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया. सैमसन ने रिशाद के एक ही ओवर में लगातार 5 छक्के जड़कर मिलर और पोलार्ड जैसे धुरंधरों की याद ताज़ा कर दी.
धमाकेदार शुरुआत
मैच के पहले हाफ में ही भारतीय टीम ने बांग्लादेश के गेंदबाजों को निशाना बनाते हुए महज 10 ओवर में 152/1 का स्कोर खड़ा कर दिया. सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव ने आक्रामक शुरुआत करते हुए बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. हालांकि, असली आतिशबाज़ी तब देखने को मिली जब सैमसन ने 10वें ओवर में रिशाद हुसैन की गेंदों पर प्रहार शुरू किया.
रिशाद के खिलाफ लगातार 5 छक्के
सैमसन ने ओवर की पहली गेंद पर डॉट खेली, लेकिन इसके बाद उन्होंने अपनी क्लास दिखाते हुए अगली पाँच गेंदों पर लगातार छक्के जड़ दिए. रिशाद की दो खराब गेंदों का फायदा उठाते हुए सैमसन ने क्लासिकल स्ट्रेट ड्राइव से दो शानदार छक्के लगाए. दोनों ही गेंदें ओवरपिच और अधिक फ्लाइटेड थीं, जिनका सैमसन ने बेहतरीन अंदाज़ में उपयोग किया.
तीसरा छक्का सैमसन ने एक फ्लैट डिलीवरी पर लगाया. हालांकि, इस बार गेंद पर उनका संपर्क उतना शानदार नहीं था, लेकिन फिर भी उनकी ताकत ने गेंद को सीमा रेखा के पार भेज दिया. चौथी गेंद पर, जो एक बार फिर से ओवरपिच थी, सैमसन ने मिडविकेट की दिशा में चौका मारते हुए गेंद को स्टैंड्स में भेजा.
रिशाद ने आखिरी गेंद के लिए राउंड-द-विकेट आकर अपनी रणनीति बदली, लेकिन सैमसन पहले से तैयार थे. उन्होंने पिछली गेंदों से सीखते हुए मिडविकेट के ऊपर एक फ्लैट छक्का मारा और ओवर को बेहद धमाकेदार तरीके से खत्म किया.
रिशाद की मुश्किलें और सैमसन का शतक
संजू सैमसन पहले ही सातवें ओवर में रिशाद के खिलाफ कुछ चौके और छक्के लगाकर उन्हें निशाना बना चुके थे. इस ओवर में लगातार पांच छक्के जड़ने के बाद रिशाद के आत्मविश्वास को गहरी चोट पहुंची. उन्होंने 46 रन सिर्फ अपने पहले दो ओवरों में दे दिए और कोई विकेट भी नहीं निकाल सके.
सैमसन की इस पारी ने उन्हें 90 के स्कोर पर पहुंचा दिया और कुछ ही ओवर बाद उन्होंने अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा कर लिया. उन्होंने 47 गेंदों पर 111 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 8 छक्के शामिल थे. उनकी इस विस्फोटक पारी ने स्टेडियम में उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
पोलार्ड और मिलर की यादें ताज़ा
सैमसन की यह शानदार पारी क्रिकेट प्रेमियों को डेविड मिलर और कीरोन पोलार्ड जैसी विस्फोटक बल्लेबाजी की याद दिला गई, जिन्होंने अपने करियर में इसी तरह गेंदबाजों को नचाया है. लगातार 5 छक्के जड़ने का कारनामा बेहद दुर्लभ होता है, और संजू सैमसन ने इसे अपनी बेजोड़ ताकत और टाइमिंग के दम पर अंजाम दिया.