विदेशी लड़की ने रोहित शर्मा की ऐक्टिंग कर जीता लोगों का दिल
इस विदेशी फैन ने पूरा वीडियो हिंदी में बनाया है और उन्होंने रोहित शर्मा के फेमस डायलॉग्स को भी जबरदस्त अंदाज में डिलिवर किया है।

टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ इंडिया ही नहीं बल्कि विदेश में भी काफी पॉपुलर हैं। उनकी पॉपुलैरिटी का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दरअसल, रोहित शर्मा की एक विदेशी फैन ने उन पर एक वीडियो बनाया है जिसमें वह उनकी नकल करती दिखाई दे रही हैं।
हिंदी में बनाया गया है वीडियो
दरअसल, इस विदेशी फैन ने पूरा वीडियो हिंदी में बनाया है और उन्होंने रोहित शर्मा के फेमस डायलॉग्स को भी जबरदस्त अंदाज में डिलिवर किया है। इस विदेशी फैन का नाम क्या है, यह तो अब तक पता नहीं चल पाया है लेकिन 54 सेकेंड के इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
फेमस डायलॉग्स की कर डाली कॉपी
रोहित शर्मा की यह फैन उनके क्रिकेट फील्ड के फेमस डायलॉग्स को कॉपी कर रही है। वह ठीक वैसे ही बोल रही है जैसे रोहित शर्मा बोलते हैं। एक सीन में तो इस विदेशी लड़की ने यहां तक कह दिया- 'तू मिल मुझे गार्डन में…।' बता दें, यह वही डायलॉग है जो इसी साल रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान बोला था। यह लाइन रोहित ने अपने युवा खिलाड़ियों के लिए कही थी। इसके अलावा इस फैन ने रोहित शर्मा के टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाने के अंदाज को भी कॉपी किया है। रोहित शर्मा ने लियोनल मेसी की तरह टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई थी।
रोहित शर्मा पर फिर नजरें
बात करें रोहित शर्मा की तो उन्होंने टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप तो जिता दिया है लेकिन अब उनके सामने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और चैंपियंस ट्रॉफी की चुनौतियां हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए फिलहाल उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसका अभ्यास शुरू हो चुका है। इसके बाद वह न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज खेलेंगे और फिर साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा होगा जहां वह 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगे। इन 3 टेस्ट सीरीज के नतीजों से ही साफ होगा कि टीम इंडिया टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेल पाएगी या नहीं।