33 करोड़ में पंजाब किंग्स ने ऋषभ पंत को खरीदा, आईपीएल 2025 मॉक ऑक्शन बरसे पैसे
IPL 2025 mock auction: ऋषभ पंत की मॉक ऑक्शन में धमाकेदार प्रदर्शन और उनकी रिकॉर्डतोड़ बोली आईपीएल 2025 की नीलामी को लेकर उत्सुकता और बढ़ा रही है. क्या असली नीलामी में भी पंत ऐसा ही जलवा दिखाएंगे, यह देखना दिलचस्प होगा. क्रिकेट प्रशंसकों को अब इस मेगा इवेंट का बेसब्री से इंतजार है.

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 की मेगा नीलामी से पहले मॉक ऑक्शन ने क्रिकेट फैंस और विशेषज्ञों के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है. जेद्दा, सऊदी अरब में 24 और 25 नवंबर को होने वाली इस मेगा नीलामी का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. लेकिन नीलामी से पहले हुए मॉक ऑक्शन ने सभी का ध्यान खींचा है, खासतौर पर विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की चर्चा ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है.
पंत ने तोड़े रिकॉर्ड, बने सबसे महंगे खिलाड़ी
जियो सिनेमा के मॉक ऑक्शन में ऋषभ पंत को 33 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स ने खरीदा. यह आंकड़ा न केवल मॉक ऑक्शन का बल्कि आईपीएल इतिहास का भी सबसे बड़ा बन गया है. इस शानदार बोली ने पंत को मॉक ऑक्शन का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया. यह सिर्फ जियो सिनेमा तक सीमित नहीं था; अन्य प्लेटफॉर्म्स पर भी पंत का जलवा बरकरार रहा. कोलकाता नाइट राइडर्स के मॉक ऑक्शन में उन्हें 18.75 करोड़ में खरीदा गया, जबकि एक अन्य प्लेटफॉर्म पर पंजाब किंग्स ने उन्हें 20.5 करोड़ रुपये में अपने नाम किया.
फैंस के बीच रोमांच चरम पर
आईपीएल मॉक ऑक्शन ने न केवल टीम मालिकों और विशेषज्ञों को बल्कि फैंस को भी हैरान कर दिया है. क्रिकेट प्रशंसकों का मानना है कि ऋषभ पंत की आक्रामक बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग स्किल्स उन्हें इतना महंगा खिलाड़ी बनाते हैं. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि असली नीलामी में पंत को लेकर टीमों के बीच किस हद तक मुकाबला होता है.
जेद्दा में तैयारियां जोरों पर
बीसीसीआई ने इस बार नीलामी के लिए जेद्दा को चुना है, और यह पहली बार है जब आईपीएल का कोई आधिकारिक इवेंट सऊदी अरब में हो रहा है. इस नीलामी में कुल 577 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी, जिनमें कई बड़े नाम और उभरते हुए सितारे शामिल हैं. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, भारतीय मूल के अमेरिकी खिलाड़ी सौरभ नेत्रवलकर और मुंबई के युवा विकेटकीपर हार्दिक तामोर जैसे नाम इस बार चर्चा में हैं.
आने वाले वर्षों के लिए रणनीति स्पष्ट
बीसीसीआई ने अगले तीन आईपीएल सीजन (2025, 2026, और 2027) के शेड्यूल की भी घोषणा कर दी है. आईपीएल 2025 का आयोजन 14 मार्च से 25 मई के बीच होगा. इसी तरह, 2026 और 2027 के लिए टूर्नामेंट की विंडो क्रमशः 15 मार्च से 31 मई और 14 मार्च से 30 मई तक रहेगी. बोर्ड का उद्देश्य इन तारीखों को पहले से साझा करके टीमों को नीलामी और खिलाड़ियों की रणनीति तैयार करने में मदद करना है.