Begin typing your search...

India vs New Zealand: टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने चुनी बैटिंग, देखें प्लेइंग 11 में किसे मिला मौका

India vs New Zealand: यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि श्रृंखला की दिशा इस मैच से तय होगी. अब देखने वाली बात यह है कि न्यूजीलैंड का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कितना सही साबित होता है और भारतीय गेंदबाज पिच से कितना फायदा उठा पाते हैं.

India vs New Zealand: टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने चुनी बैटिंग, देखें प्लेइंग 11 में किसे मिला मौका
X
India vs New Zealand
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 24 Oct 2024 9:24 AM

India vs New Zealand: पुणे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. कीवी कप्तान टॉम लैथम ने कहा कि पिच थोड़ी सूखी दिख रही है और घास भी कम है, जिससे स्पिन की संभावना बढ़ सकती है. वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि वह भी टॉस जीतकर बल्लेबाजी करना पसंद करते, लेकिन अब टीम को गेंदबाजी में पहले 10 ओवरों में दबाव बनाना होगा.

भारतीय टीम में बदलाव

भारतीय टीम ने अपने प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं. मोहम्मद सिराज, केएल राहुल और कुलदीप यादव को इस मुकाबले में बाहर रखा गया है. उनकी जगह आकाश दीप, वॉशिंगटन सुंदर और शुभमन गिल को टीम में शामिल किया गया है. रोहित शर्मा ने पिछले मैच में टीम के प्रदर्शन पर बात करते हुए कहा कि, "पहले टेस्ट में हमने दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी की थी, जिससे हमें सकारात्मकता मिली. इस पिच पर पहले 10 ओवर बहुत महत्वपूर्ण होंगे."

न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11 में बदलाव

न्यूजीलैंड की टीम में भी एक महत्वपूर्ण बदलाव हुआ है. मैट हेनरी, जो पिछले मैच का हिस्सा थे, ग्लूट की चोट के कारण इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह मिचेल सैंटनर को मौका मिला है. लैथम ने कहा, "हमारे लिए यह मैच बहुत खास है, और हम पिछले मैच की जीत की ऊर्जा को यहां जारी रखना चाहते हैं."

दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

भारत (Playing XI):

यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह

न्यूजीलैंड (Playing XI):

टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, एजाज पटेल, विलियम ओ'रॉर्क

अगला लेख