Begin typing your search...

India vs New Zealand 1st Test: सरफराज खान को मिला प्लेइंग 11 में मौका, गिल और आकाश की हुई छुट्टी

Sarfaraz Khan: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन खराब मौसम के कारण पहले दिन का खेल नहीं हो पाया.

India vs New Zealand 1st Test: सरफराज खान को मिला प्लेइंग 11 में मौका, गिल और आकाश की हुई छुट्टी
X
Sarfaraz Khan
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 17 Oct 2024 9:27 AM

Sarfaraz Khan: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम में कई बड़े बदलाव किए गए हैं. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 17 अक्टूबर से शुरू हो रहे इस टेस्ट मैच के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस मैच में युवा बल्लेबाज सरफराज खान को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है, जबकि शुभमन गिल और आकाश दीप को टीम से बाहर कर दिया गया है.

सरफराज खान को मिला बड़ा मौका

सरफराज खान का भारतीय टेस्ट टीम में चयन एक बड़ी उपलब्धि है. घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले सरफराज ने इस मौके का इंतजार लंबे समय से किया था. उन्हें गिल की जगह प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है, और अब यह देखना होगा कि वह इस मौके का कितना फायदा उठा पाते हैं. सरफराज खान का चयन बताता है कि भारतीय टीम प्रबंधन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मौका देने के लिए तैयार है.

शुभमन गिल और आकाश दीप को क्यों किया गया बाहर?

शुभमन गिल और आकाश दीप हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई सीरीज का हिस्सा थे, लेकिन इंजरी की वजह से शुभमन गिल को इस मैच के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया. गिल के न खेल पाने के कारण सरफराज खान को टीम में मौका मिला है. दूसरी ओर, आकाश दीप को इस टेस्ट मैच में जगह नहीं मिल पाई, क्योंकि बेंगलुरु की पिच स्पिनरों के लिए मददगार मानी जाती है. इसलिए, आकाश दीप की जगह कुलदीप यादव को तीसरे स्पिनर के रूप में प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है.

बेंगलुरु की स्पिन फ्रेंडली पिच पर खेल का समीकरण

बेंगलुरु की एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच स्पिनरों के लिए मददगार मानी जाती है. इसी कारण भारतीय टीम ने इस मैच में तीन प्रमुख स्पिनरों को उतारा है. रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव भारतीय टीम के स्पिन अटैक की कमान संभाल रहे हैं. इस पिच पर तेज गेंदबाजों से ज्यादा स्पिनरों का बोलबाला रहता है, इसलिए भारतीय टीम ने रणनीति के तहत आकाश दीप को बाहर रखा और कुलदीप को टीम में जगह दी.

पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. यह टीम काफी संतुलित नजर आ रही है, खासकर स्पिन गेंदबाजी में भारतीय टीम का पलड़ा भारी है.

अगला लेख