Begin typing your search...

एशिया कप में गरजा हरमनप्रीत और ऋचा घोष का बल्ला, भारत की लड़कियों ने UAE को 78 रनों से दी मात

India Vs UAE: इस जीत के साथ भारत ने अपने ग्रुप ए में चार अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर मजबूती से कदम रखा है. भारतीय टीम का नेट रन रेट +3.298 है, जिससे सेमीफाइनल में उनकी जगह लगभग पक्की हो गई है. यह जीत भारत के बल्लेबाजों और गेंदबाजों की संयुक्त मेहनत का परिणाम थी, जिसने मैच को एकतरफा बना दिया.

एशिया कप में गरजा हरमनप्रीत और ऋचा घोष का बल्ला, भारत की लड़कियों ने UAE को 78 रनों से दी मात
X
Harmanpreet Kaur
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 2 Oct 2024 6:40 AM IST

India Vs UAE: महिला एशिया कप टी20 टूर्नामेंट में भारत ने एक और शानदार प्रदर्शन करते हुए UAE को 78 रनों से मात दी. इस मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और युवा बल्लेबाज ऋचा घोष ने अपने धमाकेदार बल्लेबाजी प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया. दोनों बल्लेबाजों की अर्धशतकीय पारियों ने भारत को एक विशाल स्कोर खड़ा करने में मदद की, जिसने मैच की दिशा को एकतरफा कर दिया.

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 201/5 का स्कोर खड़ा किया, जो महिला टी20 क्रिकेट में उनका अब तक का सर्वोच्च स्कोर है. हरमनप्रीत ने जहां 47 गेंदों में 66 रन बनाए, वहीं ऋचा घोष ने 29 गेंदों में नाबाद 64 रनों की तूफानी पारी खेली. दोनों की बल्लेबाजी ने दर्शकों को बांधे रखा और अंत तक UAE की गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा दिखा.

हरमनप्रीत और ऋचा की जोड़ी ने दिखाया दम

हरमनप्रीत ने अपनी पारी के दौरान सात चौके और एक छक्का लगाया, जिससे वह एक मजबूत नींव रखने में सफल रहीं. दूसरी ओर, ऋचा घोष ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से मैच का रुख ही बदल दिया. उन्होंने आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पांच लगातार चौके लगाए और अपने कुल 12 चौकों के साथ भारतीय टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया.

हरमनप्रीत और ऋचा की साझेदारी ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया, खासकर तब जब टीम ने पावरप्ले में तीन विकेट खो दिए थे. जेमिमा रॉड्रिग्स (54 रन) और शेफाली वर्मा ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया, लेकिन हरमनप्रीत और ऋचा की साझेदारी ने भारतीय पारी को एक नई दिशा दी. कौर और रॉड्रिग्स के बीच 54 रनों की साझेदारी ने टीम को 100 के पार पहुंचाया, जिसके बाद ऋचा घोष ने बागडोर संभाली और अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से विरोधी टीम के गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया.

भारतीय गेंदबाजों का कहर

भारत द्वारा दिए गए 202 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी UAE की शुरुआत निराशाजनक रही. टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट खोए, जिससे उनके बल्लेबाज कभी भी भारत की चुनौती के करीब नहीं पहुंच सके. UAE के लिए सबसे बड़ी पारी ईशा रोहित ओज़ा ने खेली, जिन्होंने 36 गेंदों में 38 रन बनाए, लेकिन वह टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहीं.

भारतीय गेंदबाजों में दीप्ति शर्मा ने 23 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि रेनुका सिंह और पूजा वस्त्राकर ने शुरुआती विकेट लेकर UAE की पारी को बैकफुट पर रखा. तानुजा कंवर और राधा यादव ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए UAE को 123/7 पर रोक दिया.

अगला लेख