IND-BAN सीरीज: कोहली ने प्रैक्टिस में इन 2 गेंदबाजों का किया सामना
चेन्नई में भारतीय टीम का प्रैक्टिस कैंप जारी है। लगातार 2 दिन की प्रैक्टिस के बाद रविवार को खिलाड़ियों को आराम दिया गया और सोमवार को टीम फिर स्टेडियम पर लौट आई।

चेन्नई में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रैक्टिस कैंप जारी है। लगातार 2 दिन की प्रैक्टिस के बाद रविवार को खिलाड़ियों को आराम दिया गया था और अब सोमवार 16 सितंबर को पूरी टीम फिर से चेपॉक स्टेडियम पर लौट आई। कोच गौतम गंभीर और उनके सपोर्ट स्टाफ की कड़ी निगरानी में कप्तान रोहित शर्मा समेत पहली बार पूरे स्क्वॉड ने अभ्यास किया। पूरा स्क्वॉड इसलिए क्योंकि इस कैंप में टीम इंडिया का एक खिलाड़ी पहली बार शामिल हुआ। वहीं, तीसरे दिन की प्रैक्टिस में एक बार फिर विराट कोहली और रोहित शर्मा ने जमकर बल्लेबाजी की जहां रोहित ने खास तौर पर स्पिनर्स का सामना किया जबकि कोहली ने पेस और स्पिन दोनों के खिलाफ खुद को परखा।
पहली बार ट्रेनिंग के लिए पहुंचे सरफराज
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में 13 सितंबर से टीम इंडिया ने अपना ट्रेनिंग सेशन शुरू किया था। सिलेक्शन कमेटी ने फिलहाल सिर्फ पहले टेस्ट मैच के लिए ही स्क्वॉड का ऐलान किया था लेकिन शुरुआती 2 दिन सभी 16 खिलाड़ी इस कैंप का हिस्सा नहीं थे। युवा बल्लेबाज सरफराज खान को इस ट्रेनिंग के बजाय दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड का मुकाबला खेलने को कहा गया था जो रविवार को खत्म हुआ। इसके बाद सरफराज तुरंत ही चेन्नई पहुंच गए और सोमवार को उन्होंने पहली बार प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने स्पिनर्स का सामना किया।
कोहली-जायसवाल ने एकसाथ की बैटिंग
सरफराज तो पहली बार टीम ट्रेनिंग का हिस्सा बने लेकिन स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक दिन की छुट्टी के बाद फिर से पूरी क्षमता के साथ प्रैक्टिस में बल्लेबाजी की। एक रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार के सेशन में भी कोहली सबसे पहले नेट्स में बैटिंग के लिए पहुंचे जहां उनके साथ दूसरे नेट में युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल थे। दोनों ही बल्लेबाजों ने काफी देर तक बैटिंग की और इस दौरान 2 गेंदबाजों का सबसे ज्यादा सामना किया। ये दो गेंदबाज स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह और दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन थे। दोनों ने बांग्लादेश के स्पिन और पेस अटैक की मजबूती का ध्यान रखते हुए टीम इंडिया के 2 बेस्ट बॉलर्स का सामना किया।
रोहित का ध्यान सिर्फ स्पिन पर
वहीं, कप्तान रोहित शर्मा का ध्यान मुख्य रूप से स्पिन के खतरे से निपटने पर था। कोहली और यशस्वी के बाद बैटिंग के लिए उतरे रोहित ने पूरा वक्त स्पिनर्स के खिलाफ बल्लेबाजी में लगाया। बांग्लादेश के खिलाफ 3 टेस्ट मैच में रोहित के नाम सिर्फ 33 रन हैं। साथ ही पिछले 3 साल में ऑफ स्पिनर और लेफ्ट आर्म स्पिनर्स के खिलाफ रोहित लगातार टेस्ट में विकेट गंवाते रहे हैं। ऐसे में बांग्लादेश के बेहतरीन स्पिन अटैक के सामने इस रिकॉर्ड को सुधारना इतना आसान नहीं होने वाला है। यही वजह है कि कप्तान ने स्पिन गेम को मजबूत करने पर फोकस किया। इनके अलावा शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज ने भी काफी देर प्रैक्टिस की।