Begin typing your search...

डेब्यू के बारे में पता चलते ही रोने लगे थे हर्षित राणा, खुद ही बता दी पूरी कहानी

Harshit Rana : हर्षित राणा का यह डेब्यू भारतीय क्रिकेट के भविष्य के लिए उम्मीदों से भरा है. उनका आत्मविश्वास और जुनून दिखाता है कि आने वाले समय में वह टीम इंडिया के लिए एक अहम गेंदबाज साबित हो सकते हैं.

डेब्यू के बारे में पता चलते ही रोने लगे थे हर्षित राणा, खुद ही बता दी पूरी कहानी
X
Harshit Rana
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 24 Nov 2024 12:43 AM

Harshit Rana : भारत के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में अपने डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान खींचा. पहली पारी में उन्होंने तीन विकेट लेकर टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. जसप्रीत बुमराह के पांच विकेट के बाद हर्षित भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे. हालांकि, मैदान पर अपनी काबिलियत दिखाने से पहले हर्षित के लिए यह अनुभव भावनात्मक रूप से काफी खास था.

डेब्यू की खबर सुनते ही छलके आंसू

22 वर्षीय हर्षित राणा ने बताया कि जब उन्हें टीम मीटिंग के दौरान उनके डेब्यू की खबर दी गई, तो वह खुद को संभाल नहीं सके और भावुक हो गए. उन्होंने कहा, "जब मुझे बताया गया कि मैं डेब्यू कर रहा हूं, तो मैं टीम के सामने ही इमोशनल हो गया और रो पड़ा. यह मेरे लिए बहुत खास पल था."

हर्षित ने खुलासा किया कि डेब्यू से एक रात पहले वह काफी बेचैन थे और देर रात तक सो नहीं सके. हालांकि, मैच के दिन सुबह उनका आत्मविश्वास वापस आ गया. उन्होंने कहा, "सुबह मैं नर्वस नहीं था, लेकिन मैच से एक दिन पहले घबराहट थी. जब मुझे टीम के सामने बोलना था, तब मैं थोड़ा डरा हुआ था."

बचपन का सपना हुआ पूरा

हर्षित ने यह भी बताया कि बचपन में वह अपने पिता के साथ ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले मैच देखने के लिए सुबह जल्दी उठा करते थे. उन्होंने कहा, "ऑस्ट्रेलिया में खेलना मेरा सपना था. जब मैंने यहां डेब्यू किया, तो वह पल मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी."

मैच में किया शानदार प्रदर्शन

पहली पारी में हर्षित राणा ने 15.2 ओवर में 48 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. उन्होंने कप्तान जसप्रीत बुमराह का बेहतरीन साथ दिया, जिससे ऑस्ट्रेलिया की टीम केवल 104 रनों पर सिमट गई. हर्षित और बुमराह की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने पहली पारी में 218 रनों की बढ़त हासिल की.

हर्षित राणा के साथ ही भारत के लिए इस मैच में नीतीश रेड्डी ने भी डेब्यू किया. दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन टीम के लिए प्रेरणादायक रहा.

अगला लेख