Begin typing your search...

सैमसन, सूर्यकुमार और हार्दिक की तिकड़ी ने रचा इतिहास: टीम इंडिया द्वारा तोड़े गए रिकॉर्ड्स की पूरी लिस्ट

Ind Vs Ban: टीम इंडिया ने इस मैच में न केवल बांग्लादेश को हराया, बल्कि रिकॉर्ड्स की झड़ी भी लगा दी. संजू सैमसन की धमाकेदार पारी, सूर्यकुमार यादव का उत्कृष्ट समर्थन और हार्दिक पांड्या का आक्रामक अंत—इन सबने मिलकर बांग्लादेश के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाईं और भारत को एक ऐतिहासिक जीत दिलाई. यह मुकाबला लंबे समय तक याद रखा जाएगा, खासकर उन रिकॉर्ड्स के लिए जो टीम इंडिया ने तोड़े.

सैमसन, सूर्यकुमार और हार्दिक की तिकड़ी ने रचा इतिहास: टीम इंडिया द्वारा तोड़े गए रिकॉर्ड्स की पूरी लिस्ट
X
Hardik Pandya
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 13 Oct 2024 7:18 AM

Ind Vs Ban: तीसरे और अंतिम टी20 मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया ने रिकॉर्ड-तोड़ प्रदर्शन करते हुए न केवल मैच को अपने नाम किया, बल्कि कई नए कीर्तिमान भी स्थापित किए. इस मुकाबले में संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या की तिकड़ी ने बांग्लादेशी गेंदबाजों पर कहर बरपाते हुए टीम को एक अभूतपूर्व स्कोर तक पहुंचाया. आइए जानते हैं इस मैच में टीम इंडिया द्वारा तोड़े गए प्रमुख रिकॉर्ड्स और उनके शानदार प्रदर्शन की झलकियां.

सैमसन का धमाकेदार शतक: बना दूसरा सबसे तेज शतक

संजू सैमसन ने इस मुकाबले में अपने करियर का पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा, जो सिर्फ 40 गेंदों में आया. सैमसन ने बांग्लादेशी गेंदबाजों पर चौके-छक्कों की बारिश करते हुए 47 गेंदों में 111 रन बनाए, जिसमें 8 छक्के और 11 चौके शामिल थे. यह भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरा सबसे तेज शतक है. इससे पहले यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है, जिन्होंने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों में शतक बनाया था.

सूर्यकुमार यादव ने भी मचाई धूम

सैमसन का साथ निभाते हुए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने 35 गेंदों में 75 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 5 छक्के और 8 चौके शामिल थे. दोनों खिलाड़ियों के बीच 173 रनों की साझेदारी हुई, जिसने टीम इंडिया को एक विशाल स्कोर की ओर अग्रसर किया. सूर्यकुमार ने सैमसन को पूरा समर्थन दिया और बांग्लादेश के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया.

बांग्लादेश के खिलाफ रिकॉर्ड-तोड़ स्कोर

टीम इंडिया ने इस मुकाबले में 297/6 का विशाल स्कोर बनाया, जो किसी पूर्ण सदस्य देश द्वारा टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे बड़ा स्कोर है. यह भारतीय टी20 क्रिकेट का भी अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है, जिसने 260/5 के पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा, जो 2017 में श्रीलंका के खिलाफ बना था.

पावरप्ले में की बराबरी

इस मुकाबले में भारत ने पावरप्ले के दौरान 82/1 का स्कोर खड़ा किया, जो पावरप्ले में भारत का संयुक्त सर्वोच्च स्कोर है. इससे पहले 2021 में स्कॉटलैंड के खिलाफ भी भारत ने पावरप्ले में 82 रन बनाए थे. सैमसन और सूर्यकुमार की आक्रामक बल्लेबाजी ने टीम को शुरुआती ओवरों में ही मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था.

तेजतर्रार बल्लेबाजी का जलवा: सबसे तेज 100, 150 और 200 का रिकॉर्ड

भारत ने इस मुकाबले में 7.1 ओवर में 100 रन का आंकड़ा छू लिया. इसके बाद अगले 50 रन बनाने में सिर्फ 2.4 ओवर लगे, और 200 रन तक टीम महज 14 ओवर में पहुंच गई, जो टी20 क्रिकेट में भारत का सबसे तेज 200 रन का रिकॉर्ड है.

हार्दिक पांड्या और रियान पराग का जोरदार अंत

सैमसन और सूर्यकुमार के बाद हार्दिक पांड्या और रियान पराग ने भी अपना जलवा दिखाया. हार्दिक ने 18 गेंदों में 47 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल थे, जबकि रियान पराग ने 13 गेंदों में 34 रनों की तेज पारी खेली. इन दोनों की विस्फोटक बल्लेबाजी ने भारत को 297/6 के अभूतपूर्व स्कोर तक पहुंचाया, जिससे बांग्लादेश पर जबरदस्त दबाव बन गया.

बांग्लादेश के सामने चुनौती

इतने बड़े स्कोर के बाद बांग्लादेश की टीम के लिए यह लक्ष्य लगभग असंभव था. भारतीय गेंदबाजों ने इस विशाल स्कोर का बेहतरीन तरीके से बचाव किया और बांग्लादेश को सीरीज के अंतिम मुकाबले में हरा दिया. इस जीत के साथ भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज अपने नाम कर ली.

अगला लेख