Begin typing your search...

टेस्ट के बाद T20 और वनडे के लिए भी तैयार हैं इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया, होगी कड़ी टक्कर

टेस्ट के बाद अब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया टी20 में भिड़ने को तैयार हैं और दोनों टीमों का ऐलान भी हो गया है.

टेस्ट के बाद T20 और वनडे के लिए भी तैयार हैं इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया, होगी कड़ी टक्कर
X
ENG vs AUS
स्टेट मिरर डेस्क
by: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 11 Sept 2024 10:01 AM IST

ENG vs AUS

इंग्लैंड की टीम अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज खेल रही है. दोनों टीमों के बीच इस महीने 3 टी20 और 5 वनडे मैच खेले जाएंगे. 11 से 15 सिंतबर तक टी20 फिर इसके बाद वनडे सीरीज होगी. टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी बुधवार को साउथैम्पटन में खेला जाना है. इंग्लैंड ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग-XI पहले ही घोषित कर दी थी.

तीन खिलाड़ियों का डेब्यू

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत से सेमीफाइनल में मिली हार के बाद इंग्लैंड की टीम नई शुरुआत की ओर देख रही है. वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले गए उस टूर्नामेंट के बाद इंग्लैंड का यह पहला टी20 मुकाबला है, जिसमें तीन खिलाड़ी - जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन और जॉर्डन कॉक्स डेब्यू कर रहे हैं. ओवरटन इंग्लैंड के लिए एक टेस्ट मैच खेल चुके हैं. वहीं 20 बरस के जैकब बेथेल बॉलिंग ऑलराउंडर हैं. जॉर्डन कॉक्स की बात करें, तो वह पिछले कुछ समय से धांसू फॉर्म में चल रहे हैं.

नियमित कप्तान जोस बटलर की अनुपस्थिति में टीम की कमान विस्फोटक ओपनर फिल सॉल्ट के हाथों में है. लियम लिविंगस्टोन और सैम करन पर मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी होगी. जबकि तेज गेंदबाजी की अगुवाई जोफ्रा आर्चर करेंगे. स्पिन डिपार्टमेंट में हमेशा की तरह आदिल राशिद नजर आने वाले हैं.

धाकड़ फॉर्म में हैं कंगारू

इंग्लैंड पहुंचने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए स्कॉटलैंड दौरे पर थी, जिसमें उन्होंने मेजबानों का सूपड़ा साफ कर दिया. कंगारुओं ने स्कॉटलैंड को हर मुकाबले में बड़े अंतर से धूल चटाई. ट्रेविस हेड और जोश इंग्लिश ने जमकर रन बरसाए. वहीं गेंदबाजों ने भी अपना काम बखूबी किया. ऐसे में इंग्लैंड के लिए चिर प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया को रोकना आसान नहीं रहने वाला है.

पहले टी20 के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-XI:

फिल सॉल्ट (कप्तान), विल जैक्स, जॉर्डन कॉक्स, लियम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, सैम करन, जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद, रीस टॉप्ली

टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड ऐसा है:

मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, जेक फ्रेजर मैक्गर्क, जोश इंग्लिश, मार्कस स्टोइनिस, कैमरन ग्रीन, सीन एबट, जेवियर बार्ट्लेट, कूपर कॉनोली, टिम डेविड, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, राइली मेरेडिथ, एडम जाम्पा.

अगला लेख