एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया पर कहर बरपाएगा ये गेंदबाज, इंडिया ए का हाल कर चुका है बेहाल
Adelaide Test: ऑस्ट्रेलिया की टीम नए खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेगी, जो भारत के खिलाफ अपने कौशल का प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं. खासतौर पर ब्रेंडन डॉगेट पर सबकी नजरें होंगी, जो अपने पहले ही मैच में बड़ा प्रभाव छोड़ने की कोशिश करेंगे. देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया इस नई चुनौती का कैसे सामना करती है.

एडिलेड टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में बड़ा बदलाव किया है. कप्तान पैट कमिंस ने चोटिल जॉश हेजलवुड की जगह 30 वर्षीय ब्रेंडन डॉगेट को टीम में शामिल किया है. ब्रेंडन डॉगेट इस डे-नाइट टेस्ट में भारत के खिलाफ डेब्यू कर सकते हैं. हेजलवुड के बाहर होने से ऑस्ट्रेलिया को झटका जरूर लगा है, लेकिन भारतीय टीम के लिए डॉगेट किसी चुनौती से कम नहीं होंगे.
डॉगेट का घरेलू क्रिकेट और हालिया प्रदर्शन इस बात का सबूत है कि वह किसी भी टीम की बल्लेबाजी को तहस-नहस करने की क्षमता रखते हैं. इंडिया ए के खिलाफ उनका प्रदर्शन भारतीय बल्लेबाजों के लिए खतरे की घंटी है.
इंडिया ए के खिलाफ डॉगेट की घातक गेंदबाजी
ब्रेंडन डॉगेट ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ए और इंडिया ए के बीच हुए अनऑफिशियल टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी की थी. उस मुकाबले में, मकाय में खेलते हुए डॉगेट ने महज 11 ओवर में 15 रन देकर 6 विकेट झटक लिए थे. उनकी घातक गेंदबाजी के सामने इंडिया ए की टीम मात्र 107 रन पर सिमट गई. दूसरी पारी में भी उन्होंने एक विकेट चटकाया.
हालांकि, सीरीज के दूसरे मुकाबले में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन उनके प्रदर्शन ने ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं को प्रभावित किया. अब एडिलेड टेस्ट में उन्हें हेजलवुड की जगह बुलाया गया है, जो उनके लिए डेब्यू का सुनहरा मौका हो सकता है.
सात साल का घरेलू क्रिकेट अनुभव
ब्रेंडन डॉगेट का नाम भले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ज्यादा चर्चित न हो, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा है. उन्होंने 2017 में अपने फर्स्ट क्लास करियर की शुरुआत की और अब तक 40 मैचों में 28.63 की औसत से 142 विकेट हासिल किए हैं.
डॉगेट की पिंक बॉल के साथ गेंदबाजी करने की क्षमता एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया के लिए परेशानी का सबब बन सकती है. खास बात यह है कि भारतीय बल्लेबाजों ने डॉगेट का सामना अब तक नहीं किया है, जिससे उनकी गेंदबाजी और खतरनाक साबित हो सकती है.
दो ऑलराउंडर्स भी शामिल
पैट कमिंस ने सिर्फ डॉगेट ही नहीं, बल्कि दो ऑलराउंडर्स - वेब्सटर और सीन एबॉट को भी टीम में जगह दी है. 30 साल के वेब्सटर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 5297 रन बनाने के साथ 148 विकेट भी चटकाए हैं. वहीं, सीन एबॉट ने 87 फर्स्ट क्लास मैचों में 261 विकेट और 2799 रन बनाए हैं. दोनों खिलाड़ी अपनी बहुमुखी प्रतिभा के दम पर टीम को मजबूती देने के लिए तैयार हैं.