पाकिस्तानी पत्रकार की इंग्लिश ने बेन स्टोक को किया घायल, बोले सॉरी समझ नहीं आया
Ben Stokes: यह घटना सीरीज से पहले का एक हल्का-फुल्का मजेदार मोमेंट बन गई, जिसे सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा मिली.

Ben Stokes: इन दिनों पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का रोमांच चरम पर है. पहला टेस्ट इंग्लैंड ने जीता था, जबकि दूसरे में पाकिस्तान ने शानदार वापसी करते हुए सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया. अब 24 अक्टूबर से रावलपिंडी में तीसरे और निर्णायक टेस्ट की शुरुआत हो रही है. इस मैच से पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जहां एक पाकिस्तानी पत्रकार की अंग्रेजी ने स्टोक्स को काफी कन्फ्यूज कर दिया.
अंग्रेजी नहीं समझ पाए बेन स्टोक्स
दरअसल, स्टोक्स से एक पाकिस्तानी पत्रकार ने सवाल किया, लेकिन टूटी-फूटी अंग्रेजी के कारण स्टोक्स सवाल को ठीक से समझ नहीं पाए. इस मजेदार पल ने वहां मौजूद सभी को हंसा दिया. स्टोक्स अपनी टीम के प्रदर्शन और आगे की रणनीति पर चर्चा कर रहे थे, तभी पत्रकार ने एक ऐसा सवाल पूछा, जिसे समझने में स्टोक्स को काफी दिक्कत हुई.
बेन स्टोक्स ने पत्रकार का सवाल सुनकर कहा, "सॉरी, समझ नहीं आया." इसके बाद पत्रकार ने दोबारा सवाल दोहराया, लेकिन फिर भी स्टोक्स उसे समझ नहीं सके, क्योंकि पत्रकार की अंग्रेजी काफी टूटी-फूटी थी.
पत्रकार का सवाल क्या था?
पत्रकार का सवाल यह था कि, मुल्तान में पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने 823 रन बनाए थे, जिससे पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा. अब क्या रावलपिंडी में इंग्लिश टीम कुछ वैसा ही प्रदर्शन दोहरा सकती है? लेकिन पत्रकार का सवाल स्पष्ट न होने के कारण स्टोक्स को इसे तीन बार सुनना पड़ा. अंत में प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद बेन स्टोक्स ने पत्रकार से मुलाकात की और सभी गलतफहमियों के लिए माफी भी मांगी.