Begin typing your search...

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी: साउथ कोरिया को हराकर फाइनल में भारतीय हॉकी टीम

टीम इंडिया की जीत के स्टार एक बार फिर कप्तान हरमनप्रीत सिंह रहे जिन्होंने 2 गोल दागे और टीम की जीत में अहम योगदान दिया।

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी: साउथ कोरिया को हराकर फाइनल में भारतीय हॉकी टीम
X
स्टेट मिरर डेस्क
by: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 17 Sept 2024 9:24 PM IST

पेरिस ओलंपिक 2024 की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट भारतीय हॉकी टीम ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन बरकरार रखते हुए एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है। ओलंपिक के बाद पहला इवेंट खेल रही टीम इंडिया ने सोमवार 16 सितंबर को हुए सेमीफाइनल में साउथ कोरिया को 4-1 से हरा दिया और एक बार फिर फाइनल में अपनी जगह बनाई। इस तरह मौजूदा चैंपियन टीम इंडिया अपने 5वें खिताब के और करीब पहुंच गई है। टीम इंडिया की जीत के स्टार एक बार फिर कप्तान हरमनप्रीत सिंह रहे जिन्होंने 2 गोल दागे और टीम की जीत में अहम योगदान दिया। खिताब के लिए अब टीम इंडिया का सामना मेजबान चीन से होगा।

भारत ने जीते लीग स्‍टेज के सारे मैच

चीन के हुलुनबिर में आयोजित हो रहे इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने पहले दिन से ही जोरदार प्रदर्शन किया जो सेमीफाइनल तक जारी रहा। लीग स्टेज के सभी 5 मैच जीतने के बाद कोच क्रेग फुल्टन की टीम ने छठे मैच में भी आसानी से जीत हासिल की। साउथ कोरिया के खिलाफ हुए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले क्वार्टर से ही गोल दागने शुरू कर दिए और तीसरे क्वार्टर के अंत तक ही 4-1 की बढ़त हासिल कर ली।

भारतीय टीम का अटैकिंग खेल

टीम इंडिया के लिए पहला क्वार्टर खत्म होने से ठीक पहले 13वें मिनट में उत्तम सिंह ने पहला गोल दागा और 1-0 की बढ़त दिलाई। फिर दूसरे क्वार्टर में जल्द ही बढ़त 2-0 हो गई। इस बार मैच के 19वें मिनट में कप्तान हरमनप्रीत ने पेनल्टी कॉर्नर से जोरदार शॉट दागा और गोल कर दिया। तीसरे क्वार्टर में टीम इंडिया ने 2 गोल अपनी झोली में डाले। 32वें मिनट में ही हरमनप्रीत सिंह ने स्कोर को 3-0 कर दिया लेकिन एक मिनट बाद ही कोरिया को पहली बार सफलता मिली। उसके लिए 33वें मिनट में यैंग जिहुन ने पेनल्टी कॉर्नर में गोल किया। इस क्वार्टर के आखिरी मिनट में हरमनप्रीत ने फिर गोल करते हुए जीत पर मुहर लगा दी। आखिरी क्वार्टर में कोई गोल नहीं आया और भारतीय टीम 4-1 से जीत के साथ फाइनल में पहुंच गई।

फाइनल में चीन से टक्कर

फाइनल में टीम इंडिया की टक्कर चीन से होगी जिसने पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान को पेनल्टी शूटआउट में हरा दिया था। इस सेमीफाइनल में 60 मिनट तक स्कोर 1-1 की बराबरी पर रहा था जिसके बाद फैसला पेनल्टी शूटआउट से हुआ। यहां पाकिस्तानी खिलाड़ी कोई भी गोल नहीं कर सके जबकि चीन ने 2 गोल दाग दिए और 2-0 से मैच जीतते हुए फाइनल में जगह बना ली। अब फाइनल मुकाबला मंगलवार 17 सितंबर को खेला जाएगा। दोनों टीमों की लीग स्टेज के अपने पहले ही मैच में टक्कर हुई थी जिसमें भारत ने 3-0 से जीत दर्ज की थी।

अगला लेख