Begin typing your search...

विराट-रोहित को आउट करने वाला गेंदबाज गया जेल, मैच फिक्सिंग के आरोप में 3 क्रिकेटर अरेस्ट

रैम स्लैम टूर्नामेंट के दौरान फिक्सिंग की खबरें 2016 में सामने आईं, जिसके बाद क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने तीनों खिलाड़ियों को निलंबित कर दिया था. आरोप साबित होने पर उन्हें जेल की सजा हो सकती है. इस घटना ने साउथ अफ्रीका क्रिकेट की साख पर बट्टा लगा दिया है.

विराट-रोहित को आउट करने वाला गेंदबाज गया जेल, मैच फिक्सिंग के आरोप में 3 क्रिकेटर अरेस्ट
X
Lonwabo Tsotsobe
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 30 Nov 2024 11:57 AM IST

साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच डरबन में जारी टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला सुर्खियों में है. जहां साउथ अफ्रीका की टीम जीत के करीब है, वहीं एक पूर्व क्रिकेटर की गिरफ्तारी ने देश के क्रिकेट जगत को झकझोर दिया है. साउथ अफ्रीका के लिए लगभग 100 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके पूर्व तेज गेंदबाज लोनवाबो सोतसोबे को मैच फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

नौ साल पुराने फिक्सिंग मामले में कार्रवाई

साउथ अफ्रीका की डायरेक्टोरेट फॉर प्रायॉरिटी क्राइम इन्वेस्टिगेशन (DPCI) ने करीब नौ साल पुराने फिक्सिंग स्कैंडल में कार्रवाई करते हुए तीन क्रिकेटरों को गिरफ्तार किया है. सोतसोबे के अलावा पूर्व विकेटकीपर तामसान्का सोलेकिले और तेज गेंदबाज एथी एमबलाती को भी हिरासत में लिया गया है. यह मामला देश के टी20 टूर्नामेंट ‘रैम स्लैम’ से जुड़ा है, जहां इन तीनों पर फिक्सिंग के आरोप लगे थे.

लंबी जांच के बाद हुई गिरफ्तारी

रिपोर्ट्स के अनुसार, जांच प्रक्रिया 2016 में एक व्हिसलब्लोअर द्वारा फिक्सिंग के खुलासे के बाद शुरू हुई थी. एमबलाती को 18 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था, जबकि सोलेकिले और सोतसोबे को क्रमशः 28 और 29 नवंबर को हिरासत में लिया गया. कोर्ट ने एमबलाती की सुनवाई 20 फरवरी 2025 तक स्थगित कर दी है.

भारतीय दिग्गजों को किया आउट

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज लोनवाबो सोतसोबे ने साउथ अफ्रीका के लिए सभी फॉर्मेट में खेला है. उन्होंने 61 वनडे मैचों में 94 विकेट झटके, जिनमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, और एमएस धोनी जैसे दिग्गज भारतीय बल्लेबाज शामिल हैं. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने पांच मैच खेले और 9 विकेट हासिल किए, जिसमें सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे बड़े नाम शामिल थे. इसके अलावा, उन्होंने 23 टी20 मैचों में 18 विकेट भी चटकाए.

अगला लेख