शनि के नक्षत्र परिवर्तन से ये राशियां होंगी मालामाल, नौकरी-बिजनेस में होगा लाभ
ज्योतिष शास्त्र में शनि ग्रह को कर्म, अनुशासन और फल देने वाला ग्रह माना जाता है. जब शनि अपनी चाल या नक्षत्र बदलते हैं, तो इसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ता है. अब शनि के नक्षत्र परिवर्तन से एक बार फिर बड़ा ज्योतिषीय संयोग बन रहा है, जिसका असर कुछ खास राशियों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है.
ज्योतिष में शनिदेव को एक प्रमुख ग्रह माना जाता है.शनिदेव को कर्मफलदाता और न्याय का देवता माना गया है.शनि सभी ग्रहों में सबसे धीमी चाल से चलने वाले ग्रह हैं.शनि एक राशि में करीब ढाई वर्षों तक रहते हैं फिर इसके बाद दूसरी राशि में विराजमान होते हैं.शनि की धीमी चाल के कारण इसका शुभ-अशुभ प्रभाव लंबे समय तक रहता है.शनि राशि परिवर्तन करने के साथ-साथ नक्षत्र परिवर्तन भी करते हैं.जिसका असर सभी 12 राशियों के जातकों के ऊपर पड़ता है.आपको बता दें कि शनि के नक्षत्र में करीब एक वर्ष तक रहते हैं, इस तरह के दोबारा उसी नक्षत्र में आने पर उनको करीब 27 वर्षों का समय लगता है.
वैदिक ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार शनि 20 जनवरी को उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश कर लिया है जो इस नक्षत्र में 17 मई तक रहेंगे, फिर इसके बाद रेवती नक्षत्र में प्रवेश करेंगे.मीन राशि में विराजमान शनि के नक्षत्र परिवर्तन के कारण कुछ राशि वालों को आने वाले समय में विशेष लाभ मिलने के संकेत हैं.आइए जानते हैं कौन-कौन सी हैं वह भाग्यशाली राशियां.
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों के लिए शनि का उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करना बहुत अच्छा और शुभ साबित हो सकता है.आपकी राशि में शनि आपकी कुंडली के एकादश भाव में स्थित रहेंगे जिससे आपकी लंबे समय से अधूरी इच्छाएं पूरी हो सकती है.आय के मामलों में आपको लाभ होगा क्योंकि एक साथ कई जगहों से आपकी आमदानी में बढ़ोतरी हो सकती है.कार्यो में आने वाली बाधाएं दूर होंगी.आपको अपनी योजनाओं में सफलता मिल सकती है.आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होने से करियर में नए-नए रास्ते खुलेंगे.करियर के लिहाज से दिन बहुत ही अनुकूल रहेगा.जो लोग नौकरी की तलाश में हैं उनको नए-नए अवसर मिल सकते हैं.छात्रों के लिए शनि का नक्षत्र परिवर्तन शुभ साबित हो सकता है.
कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए शनि का सप्तम भाव में गोचर और उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में गोचर आपके लिए सकारात्मक परिणाम दिला सकता है.यह पर शनि दिगबली होते हैं.ऐसे में शनि की द्दष्टि नवम, पहले और चौथे भाव में पड़ेगी, ऐसे में लंबे समय से चली आ रही मानसिक परेशानियों में तनाव कम होने के संकेत हैं.घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी और करियर में उन्नति के अवसरों में वृद्धि होगी.
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए शनि का उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करना बहुत ही लाभकारी और शुभ साबित हो सकता है.आपकी राशि में शनि लग्न भाव में विराजमान हैं.ऐसे में आपके आत्मविश्वास, धन-धान्य में वृद्धि और रुके काम में तेजी आएगी.परिवार के सदस्यों का साथ मिलेगा.शनि के नक्षत्र परिवर्तन करने से नौकरीपेशा लोगों के लिए आने वाला समय बहुत ही अनुकूल साबित होगा.नए-नए अवसरों की प्राप्ति होगी जिससे आपको बेहतर परिणाम की प्राप्ति होगी.कार्यक्षेत्र में चली आ रही चुनौतियां समाप्त होगीं.वैवाहिक जीवन में साथी संग बेहतर साझेदारी रहेगी.जो लोग विदेश यात्रा करना चाह रहे हैं उनके लिए यह समय बहुत ही अनुकूल रहेगा.





