Begin typing your search...

हथौड़े से चटका रहा था वंदे भारत ट्रेन का कांच, वीडियो हुई सोशल मीडिया पर वायरल तो अब मचा बवाल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.जहां एक व्यक्ति हथौड़े से कांच के शीशे को तोड़ता नजर आ रहा है. अब इसे लेकर एक अलग बहस छिड़ी है.

हथौड़े से चटका रहा था वंदे भारत ट्रेन का कांच, वीडियो हुई सोशल मीडिया पर वायरल तो अब मचा बवाल
X
सार्थक अरोड़ा
by: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 11 Sept 2024 1:33 PM IST

वंदे भारत ट्रेन का शीशा तोड़ते हुए का एक व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसे लेकर एक अलग ही बहस छिड़ गई है. सोशल मीडिया पर जारी इस बहस में कुछ वीडियो में दिखाई दे रहे व्यक्ति के पक्ष में नजर आ रहे है, कुछ ने तो उसे सजा देने तक की बात कह डाली.

यहां जानें पूरा मामला

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जहां एक व्यक्ति वंदे भारत ट्रेन के शीशे पर हथौड़ा मारते हुए उसे तोड़ते हुए नजर आ रहा है. किसी ने इसका वीडियो रिकॉर्ड किया और इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. वायरल हो रहे वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स की एक अलग ही बहस छिड़ चुकी है. ऐसा इसलिए भी क्योंकी वीडियो में ऐसा दिखाई दे रहा है कि शख्स हथौड़ा से लगातार ट्रेन के शीशे को तोड़ता नजर आता है. व्यक्ति तब तक ट्रेन के शीशे पर वार करता रहता है जब तक उस पर एक क्रैक नहीं दिखाई देता. शेयर हुए इस वीडियो को अब तक 1.5 लाख से भी अधिक व्यू और 1200 से भी अधिक लाइक और शेयर मिल चुके हैं. वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं.



गिरफ्तारी हो, सच्चाई जानें अलग-अलग प्रतिक्रियाओं से छिड़ी बहस

वीडियो पोस्ट होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स अपनी-अपनी राय रखते नजर आ रहे हैं. कुछ ने व्यक्ति के पक्ष में बात कह दी, तो कुछ ने उसे गिरफ्तारी की मांग की है. एक यूजर ने लिखा कि महोदय किसी भी खबर या फिर सूचना को पोस्ट करने से पहले जांच लें. यूजर ने कहा कि यह ट्रेन के टूटे हुए शीशे को बदलने की एक प्रक्रिया है. वह व्यक्ति शीशे को इसलिए तोड़ रहा है क्योंकी उसके कांच को बदला जा सके.वह केवल एक कर्मचारी है जिसे कॉन्ट्रैक्टर ने कांच बदलने की उसे जिम्मेवारी सौंपी है. हालांकि सभी लोगों का ऐसा मानना नहीं था. एक अन्य व्यक्ति ने कमेंट करते हुए कहा कि इसे पब्लिक ट्रांस्पोर्ट को क्षति पहुंचाने के लिए 10 से 15 सालों की जरूर जेल होनी चाहिए. इसे तुरंत अरेस्ट कर लिया जाना चाहिए.

अगला लेख