Begin typing your search...

गर्लफ्रेंड नहीं, फिर भी Rose Day है मनाना! ये प्रो टिप्‍स आपके लिए ही है...

वैलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज डे से होती है. इस दिन अपने पार्टनर को गुलाब देकर इश्क बयां किया जाता है, लेकिन क्या हो जब आपके पास गर्लफ्रेंड न हो. ऐसे में खुद को दुखी करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आप बिना गर्लफ्रेंड के भी ये डे बड़े मजेदार तरीक से सेलिब्रेट कर सकते हैं.

गर्लफ्रेंड नहीं, फिर भी Rose Day है मनाना! ये प्रो टिप्‍स आपके लिए ही है...
X
( Image Source:  freepik )

हर साल रोज डे आता है और कपल्स के चेहरे पर एक अलग ही चमक होती है. लेकिन क्या सिंगल लोग इस दिन को सेलिब्रेट नहीं कर सकते? अरे भई, प्यार सिर्फ रोमांटिक नहीं होता, खुद से, दोस्तों से, परिवार से और ज़िंदगी से भी हो सकता है! तो चलिए, बिना गर्लफ्रेंड के भी रोज डे को धुआंधार तरीके से एंजॉय करने के कुछ मज़ेदार तरीके जानते हैं!

खुद से प्यार जताइए - क्योंकि आप सबसे खास हैं!

सिंगल होना कोई दुख की बात नहीं, बल्कि ये तो सेल्फ लव की अल्टीमेट अपॉर्चुनिटी है! अपने लिए एक खूबसूरत गुलाब खरीदें. खुद के लिए प्यार दिखाने में क्या बुराई है? अच्‍छा खाना खाइए, अपने पसंदीदा नेटफ्लिक्स शो या मूवी का मजा लें. जिम जाएं, स्पा लीजिए या कोई नया हेयरकट ट्राई करें. खुद को थोड़ा और स्मार्ट बना लीजिए!

प्रो टिप: रोज डे पर खुद को इतनी अच्छी ट्रीट दीजिए कि आप ही खुद को डेट करना चाहें!

सिंगल दोस्‍त-यार के साथ मस्‍ती चालू!

सिंगल होने का असली मज़ा तो दोस्तों के साथ आता है! कोई मज़ेदार रोज़ डे चैलेंज रखें – जैसे, "जिसके पास गर्लफ्रेंड नहीं, उसे सबसे महंगा गुलाब खरीदना पड़ेगा!" मूवी आउटिंग या गेट-टुगेदर प्लान करें, क्योंकि दोस्ती का भी अपना रोमांस होता है. गेमिंग नाइट या क्रेजी डांस पार्टी – बस, मज़े उड़ाइए और रोज डे को सिंगल्स फेस्टिवल बना दीजिए.

प्रो टिप: अगर कोई दोस्त रोज डे पर एक्सट्रा सैड हो रहा हो, तो उसे सिंगल होने के फायदे की पूरी लिस्ट सुनाएं.

परिवार को दें गुलाब – असली हीरो वही हैं!

गर्लफ्रेंड तो बाद में भी आएगी, लेकिन मां और बहन जैसी सुपर वुमन हमेशा रहेंगी. अपनी मां, बहन या दादी को गुलाब दीजिए और उन्हें स्पेशल फील कराइए. पापा को भी एक रेड रोज़ देना मत भूलिए – क्योंकि सच्चा प्यार सिर्फ रोमांस तक सीमित नहीं होता है.

प्रो टिप: अगर रोज डे को फैमिली लव डे बना लेंगे, तो ये दिन हमेशा यादगार रहेगा!

अजनबियों को खुशियां बांटे

अगर आपका दिल बड़ा है, तो रोज डे पर किसी ज़रूरतमंद को गुलाब देकर उनका दिन खास बनाइए. अनाथालय या वृद्धाश्रम जाइए, वहां के बच्चों और बुजुर्गों को एक गुलाब दीजिए. किसी ज़रूरतमंद को छोटा सा गिफ्ट दीजिए, उनके चेहरे की खुशी आपको अनमोल लगेगी.

प्रो टिप: ये रोज डे सिर्फ आपका नहीं, बल्कि किसी और के लिए भी खास बन सकता है.

क्रश या फ्यूचर पार्टनर के लिए प्लान रेडी

अगर अभी गर्लफ्रेंड नहीं है, तो क्या हुआ? कल को होगी ना. अगर कोई कोई है, तो उसे इन डायरेक्ट सिग्नल दीजिए .जैसे, अगर तुम्हें रोज़ डे पर गुलाब नहीं मिला, तो मैं देने के लिए तैयार हूं. फ्यूचर गर्लफ्रेंड के लिए सेल्फ इंप्रूवमेंट पर ध्यान दें. भाई, अच्छा दिखोगे तो लड़कियां भी पसंद करेंगी.

प्रो टिप: ज़रूरी नहीं कि रोज डे पर ही इंप्रेस करें, लेकिन थोड़ा हिंट देना कभी बुरा नहीं होता!

मीम ऑन और मज़े ऑन!

अगर आपको मज़ाक पसंद है, तो रोज डे के मज़ेदार मीम्स शेयर करके सोशल मीडिया पर छा जाइए. सिंगर रोज़ आर्मी के कैप्टन बनिए और मजेदार पोस्ट डालिए. फनी रील्स बनाइए, जो बाकी सिंगल्स को हंसा दे.

प्रो टिप: सिंगल लोगों के लिए एक पोस्ट लिखिए – "गुलाब महंगे हो गए हैं, अच्छा हुआ गर्लफ्रेंड नहीं है!"

रोज़ डे सिर्फ कपल्स के लिए नहीं!

इस दिन को सिर्फ रोमांस का दिन मत समझिए. ये हर तरह के प्यार को सेलिब्रेट करने का दिन है. तो चाहे आप सेल्फ लव करें. दोस्तों के साथ मस्ती करें. परिवार को स्पेशल फील कराएं या अजनबियों को खुशी दें. रोज़ डे को अपने तरीके से मनाइए. सिंगल होना दुख की बात नहीं, बल्कि ज़िंदगी खुलकर जीने का मौका है. तो बताइए, इस रोज़ डे पर आप कौन-सा आइडिया अपनाने वाले हैं?

अगला लेख