Begin typing your search...

क्या होता है केटामाइन इंजेक्शन? जिसे देकर निमिषा प्रिया ने ली थी तलाल महदी की जान, जानें साइड इफेक्ट्स

What Is ketamine injection: भारतीय नर्स निषिमा प्रिया पर यमन के तलाल महदी को केटामाइन इंजेक्शन लगाकर मारने का आरोप है. इसे दर्द से राहत पाने के लिए मरीजों को दिया जाता है. कुछ लोग डेट रेप ड्रग, रेव पार्टियों में इसका इस्तेमाल करते हैं. केटामाइन इंजेक्शन को नाक में स्प्रे फॉर्म में लेते हैं.

क्या होता है केटामाइन इंजेक्शन? जिसे देकर निमिषा प्रिया ने ली थी तलाल महदी की जान, जानें साइड इफेक्ट्स
X
( Image Source:  canava , @DrYadav5197 )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 18 July 2025 1:52 PM IST

Nimisha Priya: यमन में भारतीय नर्स निषिमा प्रिया को मौत की सजा सुनाई गई है. उसने तलाल महदी को केटामाइन इंजेक्शन लगाया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी. वह बार-बार कहती रही कि उसका इरादा हत्या का नहीं था, वो तो अपनी ड्यूटी कर रही थी. लेकिन किसी ने नहीं सुनी. यह मामला जुलाई 2017 का मामला है.

तलाल की मेडिकल रिपोर्ट में मौत की वजह केटामाइन इंजेक्शन को बताया गया था. इसका उपयोग बेहोशी के लिए किया जाता है. आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे कि कैसे एक इंजेक्शन से तलाल की मौत का दावा किया जा रहा है.

क्या है केटामाइन इंजेक्शन?

केटामाइन इंजेक्शन एक डिसोसिएटिव एनस्थेटिक दवा है, जो अस्पतालों में इस्तेमाल की जाती है. इसको लगाते की तेज प्रभाव देखने को मिलता है. इसे दर्द से राहत पाने के लिए मरीजों को दिया जाता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह NMDA रिसेप्टर कको ब्लॉक करके काम करता है. जिससे माइंड व बॉडी के बीच संपर्क कुछ देर के लिए टूट जाता है. इसका ज्यादातर इस्तेमाल मेडिकल सेक्टर में होता है. या फिर मरीज को दर्द से राहत दिलाने के लिए.

नशे में इस्तेमाल

केटामाइन इंजेक्शन का उपयोग नशा करने के लिए भी किया जाता है. डिप्रेशन और पीटीएसडी ट्रीटमेंट में भी यूज होता है. कुछ लोग डेट रेप ड्रग, रेव पार्टियों में इसका इस्तेमाल करते हैं. केटामाइन इंजेक्शन को नाक में स्प्रे फॉर्म में लेते हैं. अगर 10-15 एमजी तक डोज ले ली जाए तो ये जानलेवा हो सकता है.

साइड इफेक्ट्स

  • केटामाइन इंजेक्शन लगाने पर मरीज को चक्कर आना और नींद-सी अवस्था महसूस हो सकती है.
  • दवा लेने के बाद भ्रम, डिसोरिएंटेशन या बाहर निकलते हुए सच से अलग होने की अनुभूति हो सकती है.
  • कुछ मरीजों में सिरदर्द, मतली या उल्टी जैसी लक्षण देखे जा सकते हैं.
  • इंजेक्शन की जगह पर दर्द, लालिमा या जलन हो सकती है.
  • केटामाइन की खुराक के दौरान या बाद में उच्च रक्तचाप और तेजी से हृदयगति की समस्या हो सकती है
  • कुछ लोगों में सांस लेने में परेशानी भी देखने को मिलती है.
  • केटामाइन इंजेक्शन का लंबे समय तक उपयोग करने पर लिवर की समस्या, किडनी या मूत्राशय परेशानी हो सकती है.
India News
अगला लेख