Begin typing your search...

सोना खरीदने में न हो जाए मिस्टेक, इस सरकारी ऐप से कर लें जांच

देश में कुछ दिनों बाद त्योहारों का मेला लगने वाला है. नवरात्र, धनतेरस, दीपावी औऱ शादियों में लोग सोन और चांदी क आभूषण खरीदते हैं. इस दौैरान ग्राहकोें के साथ धोखाधड़ी के मामले भी सामने आते हैें. लोग लाखों में नकली सोने खरीद कर घर ले आते हैं. इसलिए आप सरकारी बीआईएस केयर ऐप की मदद से शुद्ध सोने की जांच कर सकते हैं.

सोना खरीदने में न हो जाए मिस्टेक, इस सरकारी ऐप से कर लें जांच
X
Credit- Pixabay
निशा श्रीवास्तव
By: निशा श्रीवास्तव

Published on: 25 Sept 2024 12:26 PM

Gold Purity: देश में कुछ दिनों बाद शारदीय नवरात्रि शुरू होने वाली है. नवरात्रि से ही फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो जाती है. इस दौरान सर्राफा बाजार में गोल्ड ज्वेलरी खरीदने के लिए ग्राहकों की भारी भीड़ देखने को मिलती है. बाजार में इन दिनों सोने के नाम पर धोखाधड़ी भी की जाती है. ऐसे में आपको सावधान होने की जरूरत है, जिससे आपके साथ धोखा न खा जाएं.

सोने की खरीदारी करते समय हमें अपनी आंखों और दिमाग को खुला रखना पड़ता है. भारत सरकार ने सोने की जांच के लिए भारतीय मानक ब्यूरो (Bureau Of Indian Standards-BIS) ने बीआईएस केयर ऐप लॉन्च किया है.

BIS से पता करें सोने की शुद्धता

सर्राफा बाजार में सोना खरीदने के पहले आपको BIS ऐप के बारे में आपको पता होना चाहिए. इस ऐप की मदद से आप तुरंत गोल्ड की प्योरिटी जांच कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

ऐसे करें सोने की जांच

1. सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में बीआईएस केयर ऐप सर्च करें और इंस्टॉल करें.

2. इसके बाद ऐप को ओपन करें.

3. ऐप पर अपनी डिटेल जैसे नाम, फोन नंबर और ईमेल रजिस्टर करें.

4. फिर ओटीपी डालकर कर रजिस्टर करें.

5. हॉलमार्क पर 6 अंकों का अल्फान्यूमेरिक कोड होता है.

6. इस कोड को BIS App पर डाल कर सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं.

नकली और असली सोने की पहचान

बाजार में सोना असली बिक रहा है या नकली यह आभूषण पर लगे हॉलमार्क से पता चलता है. हॉलमार्क शुद्ध सोने की पहचान बताता है. भारत सरकार ने जून 2021 से सोने की ज्वेलरी पर हॉलमार्किंग अनिवार्य कर दिया गया है. यह भारतीय ब्यूरो का एक क्वालिटी सर्टिफिकेट है.

24 कैरेट सबसे शुद्ध सोना

24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध (99.9 फीसदी) सोना माना जाता है. इसका उपयोग सोने का सिक्का और बार बनाने में किया जाता है. इस सोने में कोई अन्य धातु की मिलावट नहीं होती है. वहीं 22 कैरेट सोना 91.6 फीसदी शुद्ध होता है. इसका इस्तेमाल सोने की ज्वेलरी बनाने में किया जाता है. इसमें 22 पार्ट्स सोने और दो पार्ट्स सिल्वर का इस्तेमाल किया जाता है.

अगला लेख