'राहुल गांधी की छाती में गोली मारी जाएगी', ON कैमरा कांग्रेस नेता को धमकी देने वाला भाजपा प्रवक्ता कौन? अमित शाह तक पहुंचा मामला
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को एक टीवी डिबेट के दौरान भाजपा प्रवक्ता प्रिंटू महादेव ने धमकी दी थी कि “राहुल गांधी के छाती में गोली मारी जाएगी.” इस बयान के बाद कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा और मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की. कांग्रेस ने इसे विपक्षी नेता के खिलाफ हिंसा को जायज ठहराने की साज़िश बताया है. पुलिस ने अभी तक मामले में कार्रवाई नहीं की है, जिससे राजनीतिक तनाव बढ़ गया है.

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर भाजपा प्रवक्ता प्रिंटू महादेव द्वारा लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को दी गई गंभीर धमकी पर तुरंत कार्रवाई की मांग की है. इस मामले में कांग्रेस ने इसे न केवल राहुल गांधी की सुरक्षा के लिए खतरा बताया है, बल्कि इसे संविधान, कानून और हर नागरिक की सुरक्षा गारंटी पर हमला भी करार दिया है.
केसी वेणुगोपाल ने पत्र में स्पष्ट किया कि यदि भाजपा प्रवक्ता के खिलाफ त्वरित कार्रवाई नहीं की गई, तो इसे सरकार की मिलीभगत के रूप में देखा जाएगा. इस धमकी का सिलसिला उस समय शुरू हुआ जब महादेव ने लद्दाख हिंसा पर एक मलयालम टीवी चैनल की बहस के दौरान कहा कि 'राहुल गांधी को छाती में गोली मारी जाएगी.'
भड़काऊ बयान और कांग्रेस की प्रतिक्रिया
वेणुगोपाल ने पत्र में कहा, 'हिंसा भड़काने की बेशर्मी भरी कार्रवाई में, महादेव ने खुलेआम घोषणा की कि 'राहुल गांधी के सीने में गोली मारी जाएगी.' यह न तो ज़बान फिसली है, न ही लापरवाही से कही गई अतिशयोक्ति. यह एक सोची-समझी और खौफनाक मौत की धमकी है.' उन्होंने आगे कहा कि सत्तारूढ़ दल के आधिकारिक प्रवक्ता के ऐसे जहरीले शब्दों से केवल राहुल गांधी का जीवन खतरे में नहीं आता, बल्कि संविधान और कानून के शासन को भी कमजोर किया जाता है.
CRPF की चेतावनी और सुरक्षा खतरे
कांग्रेस महासचिव ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर कई खतरे संबंधी पत्र सरकार को लिखे हैं. इसी वजह से कांग्रेस ने प्रवक्ता महादेव के खिलाफ तुरंत कानूनी कार्रवाई की मांग की है.वेणुगोपाल ने कहा, "राहुल गांधी की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे CRPF ने इस मामले में कई खतरे संबंधी लेटर लिखे हैं. भाजपा प्रवक्ता का बयान सीधे तौर पर इस सुरक्षा को चुनौती देता है.'
CWC ने भी किया केस दर्ज करने का दबाव
कांग्रेस कार्य समिति (CWC) के सदस्य रमेश चेन्नीथला ने कहा कि महादेव के खिलाफ तुरंत मामला दर्ज होना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि केरल पुलिस, जो इस समय पिनराई विजयन के नेतृत्व में है, मामले में हिचक रही है, जिससे बीजेपी और CPI(M) के बीच मिलीभगत की आशंका पैदा हो रही है.
कौन है भाजपा प्रवक्ता प्रिंटू महादेव?
प्रिंटू महादेव, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के पूर्व राज्य अध्यक्ष और वर्तमान में बीजेपी प्रवक्ता हैं. ABVP, RSS की छात्र शाखा है। महादेव ने अपने छात्र जीवन में छात्राओं और युवाओं के मुद्दों पर काम किया. हालांकि, अब उनका विवादास्पद बयान राजनीति और कानून दोनों में चर्चा का विषय बन गया है. वेणुगोपाल ने निष्कर्ष में कहा, "सत्तारूढ़ पार्टी के आधिकारिक प्रवक्ता की तरफ से ऐसी जहरीली बातें कहना न केवल विपक्षी नेता की जान को खतरे में डालता है, बल्कि संविधान, कानून और हर नागरिक की सुरक्षा गारंटी को भी कमजोर करता है. कांग्रेस की मांग है कि महादेव के खिलाफ तुरंत मामला दर्ज किया जाए और उन्हें कानून के तहत दंडित किया जाए.