VIDEO: कौन था अंतरिक्ष में यात्रा करने वाला पहला व्यक्ति? BJP सांसद ने स्कूली बच्चों को बताया- हनुमान जी
हिमाचल प्रदेश के ऊना में शनिवार को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान हनुमान को 'पहला अंतरिक्ष यात्री' माना जा सकता है. उन्होंने छात्रों से सिर्फ पाठ्यपुस्तकों तक सीमित न रहकर भारत की परंपराओं, ज्ञान और संस्कृति से जुड़ने की सलाह दी.

हिमाचल प्रदेश के ऊना में शनिवार को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान हनुमान को 'पहला अंतरिक्ष यात्री' माना जा सकता है. उन्होंने छात्रों से सिर्फ पाठ्यपुस्तकों तक सीमित न रहकर भारत की परंपराओं, ज्ञान और संस्कृति से जुड़ने की सलाह दी.
जवाहर नवोदय विद्यालय पेखुबेला, ऊना के छात्रों से बातचीत के दौरान पांच बार के हमीरपुर सांसद ने कहा, 'मैं प्रधानाचार्य और आप सभी से अनुरोध करूंगा कि पाठ्यपुस्तकों से परे देखें और हमारे देश, हमारी परंपराओं और हमारे ज्ञान पर ध्यान दें. इस दृष्टिकोण से देखने पर आपको बहुत कुछ सीखने और खोजने को मिलेगा.
छात्रों से बातचीत और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
ठाकुर ने इस संवाद का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा किया, जिसमें उन्होंने कैप्शन दिया: 'Pawansut Hanuman Ji… the first astronaut.' वीडियो में ठाकुर छात्रों से पूछते हैं कि अंतरिक्ष में जाने वाला पहला व्यक्ति कौन था. छात्रों ने कई नाम दिए, जिनमें नील आर्मस्ट्रांग भी शामिल था.
प्रतिक्रिया मिली मिश्रित
वीडियो को साझा करने के बाद इसे 955 बार रीट्वीट किया गया. सोशल मीडिया पर लोग दो वर्गों में बंटे दिखे.कुछ ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री को छात्रों को आधुनिक विज्ञान पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित करना चाहिए, वहीं कुछ ने ठाकुर की सोच और परंपराओं को विज्ञान से जोड़ने वाले दृष्टिकोण की सराहना की.
परंपरा और विज्ञान का संदेश
ठाकुर का यह संदेश छात्रों के लिए यह संकेत भी है कि भारतीय परंपराओं और आधुनिक विज्ञान को साथ में समझना ज्ञानवर्धक हो सकता है.न्होंने यह भी बताया कि भारतीय ज्ञान और संस्कृति में कई ऐसे दृष्टांत हैं, जिन्हें देखकर आज के छात्र नई सोच और नवाचार को प्रेरित कर सकते हैं.