अच्छा खेल रहे नितिन! गडकरी के PM वाले बयान पर बोलीं प्रियंका चतुर्वेदी- 'विपक्ष के बहाने मोदी को भेज रहें संदेश'
नितिन गडकरी के पीएम बनने वाले बयान पर विपक्ष हमलेवार है. इसी क्रम में RJD नेता और शिवसेना ने उनके इसी बयान पर निशाना साधा है. शिवसेना नेता ने कहा कि वह विपक्ष के बहाने अपनी इच्छा जाहिर कर रहे हैं. क्योंकी विपक्षी गठबंधन देश का नेतृत्व करने के लिए सक्षम हैं. वह PM मोदी को विपक्ष के बहाने संदेश भेज रहे हैं.

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हालही में एक बयान जारी करते हुए दावा किया था कि उन्हें साल 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में विपक्षी पार्टी ने प्रधानमंत्री पद का ऑफर उन्हें दिया गया था. लेकिन इसे उन्होंने स्वीकार नहीं किया था. केंद्रीय मंत्री के इस बयान पर RJD नेता मनोज झा ने निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि 'पीएम पद को लेकर सत्ताधारी पार्टी में अंदर ही अंदर लड़ाई जारी है.'
एएनआई से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी को लोकसभा चुनाव में 272 सीटों के बहुमत के निशान से कम होने और टीडीपी और जेदयू के साथ गठबंधन का सहारा लेना पड़ा था. उन्होंने कहा कि बीजेपी में पद को लेकर जंग चल रही है और आप इसके नतीजे आने वाले कुछ महीनों में देख पाएंगे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से सवाल करते हुए पूछा कि क्या नरेंद्र मोदी को बीजेपी नेता ने PM चुना? उन्होंने कहा कि आप पहले के समय को जांच सकते हैं उन्हें NDA ने चुना था.
नहीं किया स्वीकार
केंद्रीय मंत्री ने नीतिन गडकरी ने यह दावा करते हुए कहा कि 2024 के आम चुनाव से पहले शीर्ष पद का ऑफर किया गया था. उन्होंने कहा कि इस ऑफर पर मैंने उनसे सवाल पूछा कि आप मुझे क्यों समर्थन देंगे? और मैं क्यों आपका समर्थन लूं? मेरे जीवन में प्रधानमंत्री बनना उद्देश्य नहीं है. मैंने इस पद को स्वीकार नहीं किया. हालांकि अपने बयान में उन्होंने यह खुलासा नहीं किया कि आखिर किस पार्टी के किस नेता द्वारा उन्हें यह ऑफर दिया था. लेकिन इस ओर इशारा जरुर करते हुए कहा कि विपक्ष के किसी सीनीयर अफसर ने उन्हें पीएम के पद का ऑफर दिया था. केंद्रीय मंत्री के इस बयान पर विपक्ष हमलेवार है. इसी कड़ी में शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी उनके इसी बयान पर निशाना साधा है.
विपक्ष के पास सक्षम नेता हैं
शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्रीय मंत्री के दावे पर निशाना साधते हुए रविवार को कहा कि विपक्षी गठबंधन के पास देश का नेतृत्व करने के लिए सक्षम हैं. शिवसेना नेता ने यह भी कहा कि नितिन गडकरी जी शीर्ष कुर्सी की अपनी इच्छा प्रकट जाहिर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह केवल विपक्ष के बहाने मोदी जी को संदेश भेजने का काम कर रहे हैं. इसी के साथ उन्होंने उनके इस दावे को भी खारिज करते हुए कहा कि INDIA गठबंधन के पास बहुत सक्षम नेता हैं, जो देश के नेता का नेतृत्व कर सकते हैं, वे भाजपा से कोई उधार नहीं लेना चाहेंगे.