Begin typing your search...

कौन है गुरफान जिसने सलमान खान और जीशान सिद्दीकी को दी धमकी? नोएडा से हुआ गिरफ्तार

गुरफान वही शख्स है जिसने शुक्रवार को जीशान सिद्दीकी के बांद्रा ईस्ट स्थित ऑफिस में धमकी भरा कॉल किया था. धमकी मिलने के बाद ऑफिस कर्मचारी ने निर्मलनगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करवाया था. अब पुलिस ने दिल्ली से सटे नोएडा से 20 साल के युवक को गिरफ्तार किया है.

कौन है गुरफान जिसने सलमान खान और जीशान सिद्दीकी को दी धमकी? नोएडा से हुआ गिरफ्तार
X
( Image Source:  x )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 29 Oct 2024 1:36 PM IST

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है. इस मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के नोएडा से 20 साल के शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार, ये वही शख्स है जिसने शुक्रवार को जीशान सिद्दीकी के बांद्रा ईस्ट स्थित ऑफिस में धमकी भरा कॉल किया था.

धमकी मिलने के बाद ऑफिस कर्मचारी ने निर्मलनगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करवाया था. अब पुलिस ने दिल्ली से सटे नोएडा से 20 साल के युवक को गिरफ्तार किया है. युवक का नाम गुरफान बताया जा रहा है. पुलिस की शुरुआती जांच में लग रहा था कि पैसा मांगने के लिए ये धमकी भरा कॉल किया गया था. अब पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. वहीं, डीसीपी राम बदन सिंह ने गिरफ़्तारी की पुष्टि की है.

कौन है धमकी देने वाला गुरफान?

मिली जानकारी के अनुसार, मोहम्मद तैयब उर्फ गुरफान मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाला है. फ़िलहाल वह दिल्ली के ज्योति नगर में रहता है. वह कारपेंटर का काम करता है. गिरफ़्तारी के समय वह सेक्टर-92 की एक कोठी में काम कर रहा था. मुंबई पुलिस और सेक्टर-39 की पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन करते हुए गुरफान को गिरफ्तार कर लिया. अब गुरफान को मुंबई पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर लेकर जा रही है.

परिवार को दी गई जानकारी

गुरफान का परिवार बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में रहता है. गुरफान के पिता का मोहम्मद ताहिर बरेली में सिलाई का काम करते हैं. उसके एक भाई और दो बहन हैं. गिरफ्तार हुआ गुरफान 8000 रुपये महीने की पगार पर काम कर रहा था. अभी तक की जांच में सामने आया है कि आरोपी का किसी भी गिरोह से संबंध नहीं है. भावनाओं में आकर उसने सलमान खान और जीशान सिद्दीकी को धमकी दी थी. मुंबई पुलिस पूछताछ के दौरान धमकी को लेकर राज उगलवाने का प्रयास करेगी. आरोपी के परिवार वालों को इस करतूत की जानकारी दे दी गई है.

मांगे गए थे 5 करोड़ रुपये

पिछले दिनों मुंबई की ट्रैफिक पुलिस को एक धमकी भरा संदेश मिला था. इस धमकी में सलमान खान से 5 करोड़ रुपये की मांग की गई थी. धमकी में कहा गया था कि अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं और लॉरेंस बिश्नोई से अपनी दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं, तो उन्हें 5 करोड़ रुपये देने होंगे. अगर पैसे नहीं दिए गए तो सलमान खान की स्थिति बाबा सिद्दीकी से भी बदतर होगी.

अगला लेख