Begin typing your search...

हिमाचल के सीएम सुक्खू का समोसा किसने खाया? जांच में जुट गई CID- अधिकारी परेशान, जनता हैरान

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के लिए लाए गए समोसे और केक को उनकी जगह स्टाफ ने खा लिया. इसके बाद से काफी बवाल मचा हुआ है. सीआईडी ने जांच की ओर सरकार विरोधी काम बताया. सीआईडी ने कहा कि आखिर किसकी गलती से सीएम के लिए समोसे स्टाफ को दिए गए.

हिमाचल के सीएम सुक्खू का समोसा किसने खाया? जांच में जुट गई CID- अधिकारी परेशान, जनता हैरान
X
( Image Source:  canva, ani )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 8 Nov 2024 12:27 PM IST

Himachal Samosa Kand: हिमाचल प्रदेश की राजनीति में इन दिनों समोसे की काफी चर्चा हो रही है. यहां एक दिलचस्प मामला सामने आया है. दरअसल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के लिए लाए गए समोसे और केक को उनकी जगह स्टाफ ने खा लिया. इसके बाद से काफी बवाल मचा हुआ है.

सीएम की जगह सुरक्षाकर्मियों को समोसे-केक परोसने की बात जांच तक पहुंच गई. सीआईडी ने जांच की ओर सरकार विरोधी काम बताया. सीआईडी ने कहा कि आखिर किसकी गलती से सीएम के लिए समोसे स्टाफ को दिए गए.

समोसे कांड की जांच

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना 21 अक्टूबर की बताई जा रही है. जो कि सीआईडी मुख्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान घटी थी. सीएम के नाश्ते के लिए लाए गए समोसे-केक के तीन डिब्बे उनके सुरक्षाकर्मियों और कर्मचारियों को परोस दिए गए थे. अब यह घटना राज्य में प्रशासजिनक चर्चा का केंद्र बन गई है.

जांच में ये बात आई सामने

नाश्ता लक्कड़ बाजार स्थित होटल रेडियन ब्ल्यू से ऑर्डर किया गया था. डिप्टी एसपी रैंक के अफसर ने मामले की जांच की. इसके बाद एसआई ने अपने अधीन्थ एएसआई और हेड कांस्टेबल को होटल से यह सामग्री लाने का निर्देश दिया. तीनों ही बॉक्स में समोसे और केक थे.

स्टाफ को जारी हुआ कारण बताओ नोटिस

इस मामले में एक महिला इंस्पेक्टर सहित पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. सीआईडी ​​जांच में समोसे और केक वाले तीन डिब्बों को लापरवाही से खाने को "सरकार विरोधी" काम बताया गया है. सीएम के करीबी सूत्रों के अनुसार, सुखू समोसे भी नहीं खाते. सीएम हाल ही में बीमारी से उबरे हैं और मसालेदार, तेलयुक्त नमकीन उनके मेनू से बाहर हो गए हैं.

अधिकारियों ने दी जानकारी

सूत्रों ने बताया, "कारण बताओ नोटिस पाने वाले पुलिसकर्मी डीएसपी रैंक के जांच अधिकारी के समक्ष अपना अंतिम बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया में हैं, जिन्होंने पांचों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की है." संबंधित डीएसपी विक्रम चौहान ने 25 अक्टूबर को आईजी (सीआईडी) को जांच रिपोर्ट सौंपी. अपनी जांच रिपोर्ट में डीएसपी विक्रम चौहान ने लिखा कि 'आईजी द्वारा कुछ खाने-पीने का सामान लाने के लिए कहे गए सब-इंस्पेक्टर ने “बदले में एक सहायक सब-इंस्पेक्टर और एक हेड कांस्टेबल को नाश्ता लाने का निर्देश दिया'.

अगला लेख