Begin typing your search...

भारत के शिकंजे में 26/11 का मास्‍टरमाइंड, राणा से पूछे जा सकते हैं ये अहम सवाल...

भारत की जांच एजेंसियों के पास 18 दिन हैं, जिनमें वो राणा से 26/11 हमलों और पाकिस्तान के आतंकी नेटवर्क की परतें खोलने की कोशिश करेंगी. देश को उम्मीद है कि इस पूछताछ से उन सवालों के जवाब मिलेंगे, जिनका इंतज़ार बीते 15 सालों से किया जा रहा है.

भारत के शिकंजे में 26/11 का मास्‍टरमाइंड, राणा से पूछे जा सकते हैं ये अहम सवाल...
X
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 11 April 2025 11:15 AM

2008 के मुंबई आतंकी हमलों के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को जब गुरुवार शाम एक विशेष विमान से दिल्ली लाया गया, तो राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम और NSG कमांडो की सुरक्षा में उसे सीधे अदालत ले जाया गया. अदालत ने उसे 18 दिनों की NIA हिरासत में भेज दिया. अब राणा से पूछताछ का सिलसिला शुरू हो चुका है. आइए आपको कुछ ऐसे संभावित सवालों के बारे में बताते हैं जो राणा से सुरक्षा एजेंसियां पूछ सकती हैं.

पूछे जा सकते हैं ये अहम सवाल

  1. 26 नवंबर 2008 को हमलों के समय वह कहां था?
  2. 8 से 21 नवंबर के बीच भारत में कहां-कहां गया और किन लोगों से मिला?
  3. कब उसे हमलों की योजना का पता चला?
  4. डेविड हेडली से उसका रिश्ता कितना गहरा था?
  5. क्या उसने हेडली के लिए फर्जी वीज़ा की व्यवस्था की?
  6. उसने कौन-कौन से ठिकानों की रेकी में मदद की?
  7. क्या पाकिस्तानी सरकार को ISI की भूमिका की जानकारी थी?
  8. क्या हमलों के दौरान ISI की ओर से रीयल-टाइम निर्देश मिल रहे थे?
  9. क्या उसकी मुलाकात लश्कर सरगना हाफिज सईद से हुई थी?
  10. क्या उसने आतंकी संगठन को वित्तीय या लॉजिस्टिक मदद दी?
  11. क्या वह लश्कर के अन्य सदस्यों की पहचान कर सकता है?
  12. लश्कर की फंडिंग, हथियार आपूर्ति, और भर्ती की जानकारी उसे कितनी है?
  13. राणा की पारिवारिक पृष्ठभूमि, शिक्षा और मेडिकल प्रोफेशन से आतंकवाद की ओर झुकाव कैसे हुआ?
  14. 2008 की भारत यात्रा के दौरान वह अपनी पत्नी को क्यों साथ लाया?
  15. क्या उसकी पत्नी या परिवार को डेविड हेडली से उसके संबंधों की जानकारी थी?
  16. क्या हेडली ने उसे ISI से मिलवाया या वह पहले से ISI के संपर्क में था?
  17. क्या मुंबई के अलावा भारत के अन्य शहर भी निशाने पर थे?

सच उगलवाने की होगी कोशिश

एनआईए का मकसद उसकी 26/11 मुंबई हमलों में भूमिका को पूरी तरह बेनकाब करना है. जांच एजेंसी हर कोशिश करेगी कि राणा से सच उगलवाया जा सके, हालांकि ये तय है कि वह खुद को निर्दोष साबित करने की भरपूर कोशिश करेगा. वह कितनी सच्चाई छुपा पाता है, इसका खुलासा जांच के दौरान ही होगा.

तहव्वुर राणा
अगला लेख