Begin typing your search...

'भीड़ देखती रही तमाशा, मदद मांगती रही लेकिन कोई न आया'; बेंगलुरु की महिला ने सुनाई दिल दहला देने वाली आपबीती

बेंगलुरु के माराठाहल्ली इलाके में देर रात एक महिला के साथ दोपहिया वाहन सवार युवक ने तीन बार छेड़छाड़ की. महिला ने भीड़ में मौजूद लोगों और ऑटो चालकों से मदद की गुहार लगाई, लेकिन कोई आगे नहीं आया. पीड़िता ने बताया कि वह सड़क पर चिल्लाती रही, फिर भी लोग तमाशबीन बने रहे. घटना के बाद महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

भीड़ देखती रही तमाशा, मदद मांगती रही लेकिन कोई न आया; बेंगलुरु की महिला ने सुनाई दिल दहला देने वाली आपबीती
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 3 May 2025 12:21 AM IST

बेंगलुरु के मारथाहल्ली इलाके में देर रात एक महिला के साथ छेड़छाड़ का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. महिला का आरोप है कि उसने आसपास मौजूद लोगों से मदद की गुहार लगाई, लेकिन किसी ने भी उसे बचाने की कोशिश नहीं की. यह घटना 30 अप्रैल की रात करीब 11:40 बजे की है. महिला जब IT पार्क के पास इको वर्ल्ड गेट के नजदीक पैदल चल रही थी, तभी एक अज्ञात शख्स दोपहिया वाहन से उसके पास आया और अचानक उसे पीछे से हाथ मारकर फरार हो गया.

पीड़िता ने बताया, 'पहली बार मुझे लगा शायद कोई गाड़ी गलत तरीके से चला रहा है. लेकिन जब दूसरी बार और ज्यादा जोर से हुआ तो समझ आ गया कि कोई जानबूझकर ऐसा कर रहा है. तीसरी बार जब वो यू-टर्न लेकर फिर मेरी ओर आया तो मैंने चिल्लाकर मदद मांगी. मैंने ऑटोवालों को रोका, पास के लोगों से कहा कि लेकिन कोई भी नहीं रुका. यह सबसे हैरान करने वाली बात थी.'

केस दर्ज, आरोपी की तलाश जारी

बेंगलुरु पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 74 (महिला पर हमला) और धारा 78 (पीछा करना) के तहत मामला दर्ज किया है। व्हाइटफील्ड के डीसीपी शिवकुमार ने बताया कि घटना की जांच तेजी से जारी है और आरोपी की पहचान की जा रही है. पीड़िता ने बताया कि घटना के तुरंत बाद पास के एक सुरक्षा बूथ पर मौजूद गार्ड्स ने उसकी मदद की और उसने 1 मई को औपचारिक पुलिस शिकायत दर्ज करवाई.

‘खुद को पीड़ित नहीं मानती’

महिला ने कहा कि वह इसलिए सामने आई है ताकि दूसरी महिलाएं भी ऐसे मामलों में आवाज उठाएं और अपराधी कानून से बच न सकें. उन्होंने कहा, 'मैं इस घटना को लेकर डरी नहीं हूं. मैं इसे अपने लिए सीख मानती हूं कि आगे से सतर्क रहूं. मैं खुद को पीड़ित नहीं मानती। असली पीड़ित वो शख्स है, जो अपनी मानसिकता की वजह से ऐसा करता है.'

उन्होंने आगे कहा, 'अगर कल मेरे बेटा हुआ तो मैं उसे यही सिखाऊंगी कि दूसरों की सीमाओं का सम्मान कैसे किया जाता है. समाज में कई बार पुरुषों को और यहां तक कि कुछ महिलाओं को भी गलत बातों की छूट मिल जाती है. अब वक्त है कि हम कानून और जिम्मेदारियों को समझें. महिला ने उम्मीद जताई कि पुलिस जल्द आरोपी को पकड़ लेगी ताकि वह किसी और के साथ ऐसी हरकत न कर सके.

crime
अगला लेख