Begin typing your search...

एक बार फिर बौखलाए आतंकवादी, जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमला, 7 की मौत, TRF ने ली हमले की जिम्मेदारी

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के सोनमर्ग क्षेत्र में रविवार शाम एक बड़े आतंकी हमले में बडगाम के एक डॉक्टर और पांच गैर स्थानीय लोगों समेत कम से कम सात लोग मारे गए, जबकि पांच अन्य घायल हो गए हैं.

एक बार फिर बौखलाए आतंकवादी, जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमला, 7 की मौत, TRF ने ली हमले की जिम्मेदारी
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 21 Oct 2024 9:00 AM IST

जम्मू- कश्मीर के गांदरबल में आतंकियों के कायराना हमले में 7 लोगों की जान चली गई. मरने वाले में एक स्थानीय डॉक्टर और टनल पर काम करने वाले 6 कर्मचारी शामिल है. मरने वालों में पांच लोग गैर- स्थानीय हैं जिनमें 2 अधिकारी वर्ग और श्रमिक वर्ग के है.अधिकारियों ने बताया कि यह हमला एक निर्माणाधीन सुरंग के पास हुआ.

जम्मू-कश्मीर डिविजनल कमिश्नर और जम्मू-कश्मीर डिप्टी कमिश्नर उस अस्पताल पहुंचे जहां गगनगीर आतंकी हमले में घायल हुए लोगों का इलाज चल रहा है; अस्पताल के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई. वहीं आतंकवादी हमने की निंदा करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस जघन्य कृत्य में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें सुरक्षा बलों से कड़ी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ेगा.

TRF ने ली आतंकी हमले की जिम्मेदारी

लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी संगठन द रजिस्टेंस फ्रंट ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है. हमले के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है ताकि हमलावरों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके. घाटी में आतंकी माहौल बिगाड़ने की कोशिश में लगे हुए हैं. उनके निशाने पर बाहरी हैं, जिन लोगों पर दहशतगर्दों ने हमला किया है, उनमें 5 लोग बिहार, मध्य प्रदेश और पंजाब के रहने वाले हैं, जबकि दो लोग जम्मू-कश्मीर के निवासी हैं.

आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा: अमित शाह

अमित शाह ने एक्स पर लिखा कि, 'जम्मू-कश्मीर के गगनगीर में नागरिकों पर कायरतापूर्ण आतंकी हमला कायरतापूर्ण घृणित कार्य है. इस जघन्य कृत्य में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें हमारे सुरक्षा बलों से कड़ी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ेगा। अपार दुःख की इस घड़ी में, मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूँ. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.'

जम्मू- कश्मीर के मुख्यमंत्री ने आतंकियों की निंदा करते हुए लिखा कि, 'सोनमर्ग क्षेत्र के गगनगीर में गैर-स्थानीय मजदूरों पर कायरतापूर्ण और कायरतापूर्ण हमले की बेहद दुखद खबर. ये लोग इलाके में एक प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजना पर काम कर रहे थे. इस आतंकवादी हमले में 2 की मौत हो गई है और 2-3 अन्य घायल हो गए हैं. मैं निहत्थे निर्दोष लोगों पर हुए इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं और उनके प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.



अगला लेख