उत्तर भारत में गर्मी से राहत, दिल्ली-NCR समेत कई राज्यों में बदलेगा मौसम, बारिश और आंधी की संभावना
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश की संभावना है, जिससे भूस्खलन और नदियों में जलस्तर बढ़ने की चेतावनी दी गई है. पर्यटकों और स्थानीय लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

उत्तर भारत में लगातार कई दिनों से पड़ रही तीव्र गर्मी से अब राहत मिलने के संकेत दिखाई देने लगे हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 1 जून से मौसम के बदलने की संभावना जताई है. राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में तापमान में गिरावट, तेज हवाएं, गरज-चमक और बारिश की गतिविधियां देखी जा सकती हैं. इससे लोगों को लू और चिलचिलाती धूप से कुछ राहत मिल सकती है.
राजधानी दिल्ली और उसके आस-पास के एनसीआर क्षेत्र में 1 जून को मौसम में बदलाव की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में बिजली चमक सकती है. साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. हालांकि, अभी तक मौसम विभाग की ओर से किसी तरह का विशेष अलर्ट जारी नहीं किया गया है. फिर भी यह हल्की बारिश दिल्लीवासियों के लिए गर्मी से राहत लेकर आ सकती है.
उत्तर प्रदेश में प्री-मानसून की शुरुआत
उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. पूर्वी यूपी में गरज-चमक और बूंदाबांदी की संभावना है. प्री-मानसून गतिविधियों के प्रभाव से पुरवा हवाएं चलेंगी और तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि यह बदलाव धीरे-धीरे पूरे प्रदेश को प्रभावित करेगा, जिससे गर्मी का असर कुछ कम हो सकता है.
मध्य प्रदेश के 21 जिलों में आंधी-तूफान का अलर्ट
मध्य प्रदेश के मौसम में भी बड़ा बदलाव आने वाला है. मौसम विभाग ने 1 जून को प्रदेश के 21 जिलों के लिए तेज आंधी, बिजली गिरने और बारिश की चेतावनी जारी की है. इन इलाकों में हवा की रफ्तार 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. यह स्थिति 3 जून तक बनी रह सकती है. हालांकि, इस बदलाव के चलते उमस में बढ़ोतरी हो सकती है और कुछ जगहों पर तापमान में हल्की बढ़ोतरी भी दर्ज की जा सकती है.
राजस्थान के कई जिलों में तेज बारिश के संकेत
राजस्थान के मौसम में भी बड़ा उलटफेर देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने राज्य के 17 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. अलवर, कोटा, उदयपुर, भरतपुर, बूंदी और प्रतापगढ़ जैसे इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. बाड़मेर में बीते 24 घंटों में 30 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो पिछले छह वर्षों में सबसे अधिक है.
इन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश की संभावना है, जिससे भूस्खलन और नदियों में जलस्तर बढ़ने की चेतावनी दी गई है. पर्यटकों और स्थानीय लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. जम्मू-कश्मीर में 1 और 2 जून को कुछ इलाकों में हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. 4 से 6 जून तक प्रदेश में मौसम सामान्यतः शुष्क रहेगा. हालांकि दोपहर के समय कुछ स्थानों पर हल्की बारिश संभव है. 7 और 8 जून को भी दोपहर के समय गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.
मुंबई में मॉनसून की आहट
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में जून के पहले हफ्ते में बारिश की शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं. इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, तापमान न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. वहीं हाल ही में आई बारिश से जून की शुरुआत में राहत की उम्मीद की जा रही है.
तेलंगाना में हवाएं चलेंगी
दक्षिण भारत के तेलंगाना राज्य में अगले पांच दिनों में अलग-अलग स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग ने बताया कि अगले सात दिनों में राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. अगले तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक कम रहने की संभावना है.