Begin typing your search...

मर्डर मिस्ट्री में ट्विस्ट! बीवी सोनम मास्टरमाइंड या प्रेमी राज? 8 दिन की पुलिस रिमांड में खुलेंगे कई राज- जानें अब तक क्या-क्या हुआ

राजा रघुवंशी मर्डर केस में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. पत्नी सोनम और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाहा की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दोनों को 8 दिन की रिमांड पर लिया है. अब जांच में यह सामने आना है कि हत्या की मास्टरमाइंड सोनम है या राज. शिलॉन्ग में हुए इस हनीमून मर्डर केस में प्रेम, धोखा और साजिश की परतें खुलती जा रही हैं. पुलिस पूछताछ में अब तक कई अहम सुराग मिले हैं जिससे पूरा केस पलट सकता है.

मर्डर मिस्ट्री में ट्विस्ट! बीवी सोनम मास्टरमाइंड या प्रेमी राज? 8 दिन की पुलिस रिमांड में खुलेंगे कई राज- जानें अब तक क्या-क्या हुआ
X

Raja Raghuvanshi honeymoon murder case : मेघालय की राजधानी शिलांग में हनीमून मनाने गए इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में पत्नी सोनम समेत सभी 5 आरोपियों को 8 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. पुलिस को अब इस बात की जांच करनी है कि इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड कौन है.

मेघालय पुलिस की पूछताछ में सोनम ने राजा रघुवंशी की हत्या की बात कबूल कर ली है, लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि पूरे मर्डर केस का मास्टमाइंड कौन है. आइए, जानते हैं कि केस में अब तक क्या-क्या हुआ...

राजा रघुवंशी मर्डर केस में अब तक क्या-क्या हुआ?

  • राजा रघुवंशी (29) और सोनम रघुवंशी (25) के बीच शादी 11 मई को इंदौर में हुई और 20 मई को वे मेघालय में हनीमून मनाने पहुंचे. 23 मई को दोनों अचानक गायब हो गए.
  • पुलिस को 2 जून को राजा का शव सहरा (चेरापूंजी) के पास वीसाडोंग झरने के गहरी खाई में मिला. 9 जून को सोनम को यूपी के गाजीपुर जिले में एक ढाबे से गिरफ्तार किया गया.
  • माना जाता है कि मामला एक नियोजित षड्यंत्र था, जिसमें सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा और तीन अन्य सहयोगियों की मदद से राजा की हत्या की साज़िश रची.
  • मेघालय की अदालत ने सोनम, राज और तीन अन्य- आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और आनंद कुमड़ी को पुलिस रिमांड पर भेजा, ताकि मामले की गहन जांच की जा सके.
  • DIG डेविस एनआर मार्क ने खुलासा किया कि सोनम और राज एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. सोनम का कहना है कि योजना राज की थी, जबकि राज का आरोप है कि साज़िश सोनम ने रची.
  • पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर री-कंस्ट्रक्शन शुरू कर दिया है, जिसमें स्कूटी मूवमेंट और आरोपियों की भागीदारी रेखांकित होगी.
  • जांच में सामने आया कि हत्या से ठीक पहले सोनम और राजा के पास चार मोबाइल फ़ोन थे, जिनमें से तीन अभी लापता हैं- इन्हें देखे बग़ैर आरोपी की मंशा पर स्पष्टता नहीं आ सकती.
  • दो स्कूटी पर आरोपी घटनास्थल पहुंचे; एक पर दो शूटर, दूसरी पर सोनम और एक शूटर.
  • सोनम ने शुरुआत में आग्रह किया, "मैं हनीमून खत्म करके वापस आऊंगी", लेकिन फिर ग़ायब रही और 2,000 किमी दूर यूपी के ढाबे पर पकड़ी गई.
  • सोनम ने राज और तीनों शूटरों को यात्रा खर्च के लिए ₹50,000 दिलवाए.
  • राज ने राजा की अंत्येष्टि में भी हिस्सा लिया, जबकि पुलिस इसे योजना का हिस्सा मान रही है.
  • राजा की मां ने सोनम की गिरफ्तारी के बाद फांसी की मांग की है और परिवार ने सोनम को बहिष्कृत कर दिया है.
  • सोनम के भाई गोविंद ने राजा की मां से मुलाकात की. इस दौरान उसने कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि मेरी बहन सोनम को सजा मिले. हम उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए एक वकील नियुक्त करेंगे. यहां तक ​​कि मेरे माता-पिता ने भी सच्चाई को स्वीकार कर लिया है. मैं राजा रघुवंशी के साथ खड़ा हूं और उनके लिए यह लड़ाई लड़ूंगा.

आगे की जांच की राह में इन सवालों के जवाब चाहिए होंगे:

  • तीन गायब फ़ोन से क्या राज़ खुलेंगे?
  • क्राइम सीन री-कंस्ट्रक्शन से साज़िश की विस्तृत रूपरेखा मिलेगी?
  • सोनम और राज की बयानबाज़ी में कौन झूठ बोल रहा है?
India NewsMP news
अगला लेख