जल्द लॉन्च होगा रेलवे का Super App, एक ही प्लेटफार्म पर मिलेंगी टिकट बुक करने से लेकर कई अन्य सुविधाएं
Indian Railways New Super App: भारतीय रेलवे, जो दुनिया का चौथा सबसे बड़ा नेटवर्क है, दिसंबर के अंत तक एक नया सुपर ऐप लॉन्च करने की योजना बना रहा है. इस ऐप के माध्यम से यात्री न केवल टिकट बुकिंग कर सकेंगे, बल्कि यात्रा के दौरान खाने की डिलीवरी भी मंगवा सकेंगे और ट्रेन का स्टेटस भी चेक कर सकेंगे.

Indian Railways New Super App: भारतीय रेलवे, जो दुनिया का चौथा सबसे बड़ा नेटवर्क है, दिसंबर के अंत तक एक नया सुपर ऐप लॉन्च करने की योजना बना रहा है. इस ऐप के माध्यम से यात्री न केवल टिकट बुकिंग कर सकेंगे, बल्कि यात्रा के दौरान खाने की डिलीवरी भी मंगवा सकेंगे और ट्रेन का स्टेटस भी चेक कर सकेंगे. सभी सुविधाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होने से यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी. इसलिए, यदि आप भी ट्रेन से यात्रा करते हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद उपयोगी है.
रेलवे का क्या है प्लान?
भारतीय रेलवेज का यह नया ऐप CRIS ने विकसित किया है. यह यात्रियों के लिए बेहत उपयोगी साबित होगी और यह IRCTC की टिकट बुकिंग वेबसाइट से जुड़ा होगा. इस ऐप के माध्यम से ट्रेन यात्रा करने वाले यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं एक ही प्लैटफॉर्म पर मिलेंगी ही. इसका लाभ रेलवे को भी मिलेगा.
Super App को IRCTC से जोड़ा जाएगा
बता दें कि CRIS संस्था भारतीय रेलवे के लिए टेक्निकल कामकाज करती है. आपको मालूम है कि IRCTC के मौजूदा ऐप और वेबसाइट से टिकट की ऑनलाइन बुकिंग की जाती है. वहीं, रेलवे ने अपने नये ऐप से सभी टिकट बुकिंग और यात्रियों की सुविधा से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं को व्यवस्थित करने और रेलवे की आय बढ़ाने का लक्ष्य रखा है.
10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड हुआ IRCTC का ऐप
अभी IRCT रेल कनेक्ट रेल यात्रियों के बीच सबसे लोकप्रिय ऐप है, जिसे 10 करोड़ से ज्यादा उपयोगकर्ताओं ने डाउनलोड किया है. यह वर्तमान में आरक्षित ट्रेन टिकट बुक करने का सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म माना जा रहा है. अधिकारियों के अनुसार, आईआरसीटीसी सुपर ऐप को कमाई का एक नया जरिया माना जा रहा है. यदि आप अपना ट्रेन टिकट किसी प्राइवेट कंपनी के जरिए बुक कराते हैं, तो भी वह कंपनी बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी का ही इस्तेमाल करती है.
बीते साल IRCTC ने 4,270 करोड़ रुपये कमाए और उसमें से 1,111 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ. इस कमाई का 30% हिस्सा सिर्फ टिकट बुक करने से आया. यूटीएस ऐप को एक करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है. यह ऐप मुख्य रूप से प्लेटफॉर्म टिकट और सीजन पास खरीदने के लिए इस्तेमाल होता है. (CRIS) रेलवे के कई अहम कामों के लिए सॉफ्टवेयर बनाता है और उसका रख-रखाव करता है.