सुन ले पाकिस्तान अगर बचना है तो... पानी- खून एक साथ नहीं बह सकता; पढ़ें Operation Sindoor पर PM मोदी की बड़ी बातें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को कड़ा और साफ संदेश दिया कि भारत अब किसी भी तरह की न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग सहन नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति स्पष्ट है. अब हर आतंकी हमले का जवाब भारत अपनी शर्तों पर देगा. ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान और पीओके में मौजूद बड़े आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया है.

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार रात राष्ट्र को संबोधित कर साफ संदेश दिया- आतंकवाद अब बर्दाश्त नहीं होगा, और हर हमले का जवाब भारत अपनी शर्तों पर देगा. पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि देश की करोड़ों जनता के गुस्से और भावनाओं का प्रतीक है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद 7 मई को भारत ने पाकिस्तान और पीओके में लश्कर, जैश और हिजबुल के 9 बड़े आतंकी अड्डों को तबाह कर दिया, जिसमें करीब 100 आतंकवादी मारे गए. मोदी ने कहा कि भारतीय सेना ने आतंक के उन अड्डों को नष्ट कर दिया जहां से पूरी दुनिया में आतंकवाद फैलता था.
उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा, 'खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते. अगर पाकिस्तान को बचना है तो आतंक के ढांचे को खत्म करना ही होगा. पीएम ने साफ किया कि पाकिस्तान से कोई भी बातचीत अब सिर्फ आतंकवाद और पीओके पर होगी. ऑपरेशन सिंदूर को उन्होंने भारत की नई नीति बताया और कहा — यह अब न्यू नॉर्मल है, जिसमें न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग भी नहीं चलेगी. आइए जानते हैं Operation Sindoor पर PM मोदी की बड़ी बातें...
- Operation Sindoor को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि, 'हम सभी ने बीते दिनों में देश का सामर्थ्य और उसका संयम दोनों देखा. मैं सबसे पहले, भारत की पराक्रमी सेनाओं को, सशस्त्र बलों को, हमारी खुफिया एजेंसियों को, हमारे वैज्ञानिकों को हर भारतवासी की ओर से सैल्यूट करता हूं. हमारे वीर सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए असीम शौर्य का प्रदर्शन किया है. मैं उनकी वीरता, उनके साहस, उनके पराक्रम को आज हमारे देश की हर माता, बहन और बेटी को समर्पित करता हूं.'
- पीएम मोदी ने कहा कि, 'आतंकवादियों को खत्म करने के लिए हमने भारतीय सशस्त्र बलों को पूर्ण अधिकार दिए हैं. आज हर आतंकवादी और आतंकी संगठन हमारी बेटियों और बहनों की गरिमा और गौरव को नुकसान पहुंचाने की कोशिश के परिणामों को समझता है. ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक नाम नहीं है. यह देश की सामूहिक भावनाओं और लचीलेपन का एक शक्तिशाली प्रतीक है.'
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा- '22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने जो बर्बरता दिखाई, उसने देश और दुनिया को झकझोर कर रख दिया. जो निर्दोष लोग छुट्टियां मनाने गए थे, उन्हें उनके परिवारों के सामने, धर्म पूछकर बेरहमी से मार डाला गया.
- अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा - हमने भारतीय सेना को आतंकवादियों का सफाया करने की पूरी छूट दी थी और आज हर आतंकवादी, हर आतंकी संगठन जान चुका है कि हमारी बहनों-बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है.
- प्रधानमंत्री ने कहा कि 'भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला किया। आतंकवादियों ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि भारत ऐसे बड़े कदम उठाएगा. जब भारतीय मिसाइलों और ड्रोन ने पाकिस्तान के उन ठिकानों पर हमला किया, तो सिर्फ उनकी इमारतें नहीं गिरीं, उनका हौसला भी चकनाचूर हो गया.
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक नाम नहीं है, यह देश के करोड़ों लोगों की भावनाओं का प्रतीक है. ऑपरेशन सिंदूर न्याय का एक अटूट संकल्प है. 6 मई की रात और 7 मई की सुबह, पूरी दुनिया ने इस संकल्प को परिणामों में बदलते हुए देखा है.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि हमने पाकिस्तान के आतंकी और सैन्य ठिकानों पर अपने हमले अभी केवल विराम दिया है, खत्म नहीं किए हैं. 'पाकिस्तान ने सीमा पर वार की तैयारी की थी, लेकिन भारत ने पाकिस्तान के सीने पर वार कर दिया. 'अब कोई भी परमाणु ब्लैकमेल सहन नहीं किया जाएगा.
- उन्होंने कहा कि भारत पर आतंकी हमला अब मुंहतोड़ जवाब झेलेगा, और वो भी हमारे तय किए हुए समय, स्थान और तरीके से. मोदी ने कहा -'जब भारतीय मिसाइलों और ड्रोन ने पाकिस्तान में उन ठिकानों पर हमला किया, तो सिर्फ आतंकी संगठनों की इमारतें नहीं गिरीं, बल्कि उनका हौसला भी चकनाचूर हो गया। बहावलपुर और मुरिदके जैसे आतंकी ठिकाने वैश्विक आतंकवाद की यूनिवर्सिटी बन चुके थे. दुनिया में जितने भी बड़े आतंकी हमले हुए — चाहे 9/11 हो या भारत पर बड़े हमले - सभी का किसी न किसी तरह से इन ठिकानों से रिश्ता था.
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था, इसलिए भारत ने आतंक के हेडक्वार्टर उजाड़ दिए। इस ऑपरेशन में 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए. प्रधानमंत्री ने कहा - दुनिया ने पाकिस्तान का वह गंदा सच देख लिया है जब पाकिस्तानी सेना के ऊंचे अधिकारी मारे गए आतंकियों को सलामी दे रहे थे. इससे बड़ा स्टेट स्पॉन्सर्ड टेररिज्म का सबूत और क्या हो सकता है?'
- मोदी ने कहा कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच अब कोई बातचीत होगी, तो वो सिर्फ दो मुद्दों पर होगी -आतंकवाद और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) पर। भारत का रुख साफ है - आतंकवाद, व्यापार और बातचीत - तीनों साथ नहीं चल सकते. प्रधानमंत्री मोदी ने अंत में कहा “आज बुद्ध पूर्णिमा है। भगवान बुद्ध ने हमें शांति का मार्ग दिखाया है -और शांति का मार्ग भी शक्ति से होकर जाता है.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में स्पष्ट शब्दों में कहा कि, हम उन सरकारों और उन आतंकी सरगनाओं के बीच कोई फर्क नहीं करेंगे जो आतंकियों के प्रभाव में हैं या आतंकियों के संचालक हैं. 'भारत के जबरदस्त एक्शन के बाद पाकिस्तान भागने के रास्ते खोजने लगा. वह दुनिया भर में जाकर तनाव कम कराने की गुहार लगाने लगा. बुरी तरह पिटने के बाद 10 मई की दोपहर पाकिस्तानी सेना ने हमारे डीजीएमओ (DGMO) से संपर्क किया.
- मोदी ने विस्तार से कहा कि, 7 से 10 मई के बीच भारत ने बड़े पैमाने पर आतंकवाद का इन्फ्रास्ट्रक्चर तबाह कर दिया था और बड़ी संख्या में आतंकवादी मारे गए थे. इसलिए जब पाकिस्तान ने कहा कि अब वह आगे कोई आतंकी गतिविधि या सैन्य दुस्साहस नहीं करेगा, तब भारत ने भी इस पहल पर विचार किया. प्रधानमंत्री ने दो टूक कहा कि अब ऑपरेशन सिंदूर भारत की आतंकवाद के खिलाफ नीति है. इस ऑपरेशन ने एक नई रेखा खींच दी है- यह अब नया सामान्य (New Normal) है.