PM Modi की अहमदाबाद मेट्रो में युवाओं के साथ गुफ्तगू, राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी रहे मौजूद; देखें VIDEO
Prime minister Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण का शुभारंभ करने के बाद अहमदाबाद मेट्रो में यात्रा की और इस दौरान उन्होंने मेट्रो में मौजूद युवाओं से बातचीत की.

Prime minister Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण का उद्घाटन करने के बाद अहमदाबाद मेट्रो से यात्रा की. भारतीय रेलवे ने इस 'वंदे मेट्रो' का नाम आधिकारिक रूप से बदलकर 'नमो भारत रैपिड रेल' कर दिया है. पीएम मोदी के साथ गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहें. मेट्रो पर अपनी यात्रा में पीएम मोदी ने राज्य के युवाओं से भी बातचीत की, जिसका खूबसूरत वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण का विकास गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने राज्य और केंद्र सरकार के साथ मिलकर किया है. मेट्रो का उद्घाटन करने के अलावा, पीएम मोदी अहमदाबाद में कई प्रमुख कार्यक्रमों का शुभारंभ करेंगे. नमो भारत रैपिड रेल 17 सितंबर से जनता के लिए खोल दी जाएगी. रेल मंत्रालय के मुताबिक, 12 कोच वाली यह रेल परियोजना अहमदाबाद को इसके परिधीय शहरों से जोड़ेगी और इससे उपनगरीय ट्रेनों की तुलना में यात्रा की दक्षता में वृद्धि होने की उम्मीद है.
प्रधानमंत्री मोदी कई परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला
प्रधानमंत्री मोदी ऊर्जा से लेकर सड़क निर्माण और आवास तक की 8,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई परियोजनाओं को कवर करेंगे. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पीएम मोदी सामाखियाली-गांधीधाम और गांधीधाम-आदिपुर रेलवे लाइनों को चौगुना करने तथा बकरोल, हाथीजन, रामोल और पंजरपोल जंक्शन पर फ्लाईओवर पुलों के निर्माण जैसी विकास परियोजनाओं की आधारशिला रख सकते हैं.
सौर उर्जा पर है सरकार का जोर
प्रधानमंत्री गांधीनगर के वावोल इलाके में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना के लाभार्थियों से भी मिलेंगे. इस योजना का उद्देश्य छत पर सौर बिजली इकाई लगाने वाले एक करोड़ परिवारों को मुफ़्त बिजली प्रदान करना है. प्रधानमंत्री मोदी सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए कच्छ लिग्नाइट थर्मल पावर स्टेशन, कच्छ में 30 मेगावाट की सौर प्रणाली और 35 मेगावाट की बीईएसएस सौर पीवी परियोजना तथा मोरबी और राजकोट में 220 किलोवोल्ट सबस्टेशनों का भी शुभारंभ करेंगे.